*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह* के पर्यवेक्षण में-
आज दिनांक 30.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उ0नि0 श्री रामसकल यादव मय हमराह का0 अजीत कुशवाहा, का0 विकाश कुमार, का0 कमलेश कुमार द्वारा मथुरा बाजार चौराहे के पास से 02 अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स0 301/2023 धारा 380, 411 भा0द0वि0 के चोरी के टुल्लू पम्प व एक अदद लोहे की पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण –*
दिनांक 29.10.2023 को वादी मुकदमा श्री देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री रामहर्ष प्रसाद नि0 रामशंकर इण्टर कालेज मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर हाल पता ग्राम बेलाडीह थाना महुली जनपद संतकबीरनगर द्वारा रामशंकर इण्टर कालेज मथुरा बाजार से टुल्लू पम्प (मोटर) व लोहे का एक पाइप अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 301/2023 धारा 380 भा0द0वि0 दर्ज कराया गया था ।
उक्त अभियोग में विवेचना कर चोरी का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से टुल्लू पम्प व एक अदद लोहे की पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*वी.संघर्ष*
*हिंदी संवाद न्यूज़*
*बलरामपुर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know