एसएसबी व पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर को किया गिरफ्तार


 
            





 




बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) भारत नेपाल सीमा पर  नहीं रुक रही है नशीले पदार्थों की तस्करी इसी क्रम  में 42वीं  वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप-कमान्डेंट  अनिल कुमार यादव  के निर्देशन में  सीमा चौकी रुपैडीहा और स्थानीय थाना  पुलिस टीम के साथ नियमित संयुक्त गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 650/20 से 50 मीटर भारत की तरफ निविया तालाब के पास एक अंजान व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ आते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया, पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अशफाक कबाड़िया , उम्र 26 वर्ष,पिता का नाम राजू कबाड़िया , निवासी राष्ट्र नेपाल के वार्ड नंबर 14, जनपद बांके बताया।
संयुक्त गश्त  के द्वारा गहन पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि मेरे पास चरस है और यह  नेपाल में किसी अंजान व्यक्ति से प्राप्त किया है जिसको रुपैडीहा भारत में छोटी छोटी मात्रा में बिक्री कर अधिक  पैसा कमाने का काम करता है,गश्ती दल के द्वारा अभियुक्त के पास से 2.100 किलो ग्राम चरस बरामद किया गया ।
 अभियुक्त को  सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडीहा को सुपुर्द किया गया। गश्ती दल में शामिल एस एसबी के उप निरीक्षक सामान्य भारत पाठक, मु.आरक्षी सामान्य सुनील कसडें , आरक्षी सामान्य यशिंदर, सुनील कुमार राम,तथा पुलिस टीम के थाना प्रभारी के आदेश क्रम में उप-निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडेय, शिवम कुमार कनौजिया,मु.आरक्षी अरविंद यादव,आरक्षी धनंजय कुमार मुख्य रूप से गश्ती दल में शमिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने