*महानगर को स्टेट आफ दी आर्ट नमः न्यूरो केयर सेटर की सौगात*
*उत्तरी भारत का पहला अत्याधुनिक न्यूरो सेंटर*
अब न्यूरो और रीढ़ की हड्डी के इलाज और आपरेशन के लिए शहरवासियों को दिल्ली जैसे बडे शहरों में जाने की जरुरू नही पडेगी। रविवार को महानगर को चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई सौगात मिली। साकेत-प्रभात नगर में उत्तरी भारत का पहला अत्याधुनिक न्यरों सेंट का शुभराम्भ किया गया। नमः न्यूरो केयर सेंटर नाम के इस चिकित्सालय का दोपहर बारह बजे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल नें वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा संदीप सहगल की मौजूदगी में विधिवत फिता काट कर उदघाटन किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवालित किया। ये सेंटर स्टेट आफ दी आर्ट उत्तर भारत की पहली हाई एंड न्यूरो सर्जरी के लिए lecia provido microscope से लैस है। दस कमरों वाले इस सैटर में मरीजों के लिए आईसीयू, डे केयर, आईपीडी, ओपीडी, लेटेस्ट सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर आए सासंद राजेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि इस नई शुरआत के लिए डा संदीप सहगल को बधाई, शुभकामंनाए और धन्यवाद। बधाई इस बात के लिए कि इतना अच्छा सेंटर तैयार किया है। शुभकामंनाए उज्जवल भविष्य के लिए और धन्यवाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश खास तौर पर मेरठ को अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेट आफ दी आर्ट न्यूरो सेंटर प्रदान करने के लिए। क्यों कि अब मेरठ की कनैटटीविटी दोनों एक्सप्रैस हाइवे और रैपिड रेल से हो गई है तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में मैडिकल टूरिजिम को बढावा मिलेगा।
सेंटर के निदेशक वरिष्ठ न्यूरों सर्जन संदीप सहगल का कहना है कि अब न्यूरो और स्पाई के इलाज के लिए लोगों को दिल्ली जैसे शहरों में नही जाना पडेगा। इस सेंटर उत्तर भारत की पहली lecia provido microscope मशीन लगाई गई है। इस मशीन की मदद से महिन से महिन और जटिल से जटिल आपरेशन को किय जा सकेगा।
इस मौके पर एमएलसी सरोजनी अग्रावल, डा. ओपी अग्रवाल, डा. श्रुति सहगल, आर. पी. सहगल, राज सहगल, रमन सहगल, डा अजय शर्मा, डा. तनुराज सिरोही, डा. अंकुर गुप्ता, डा. संजय गुप्ता, रमन गुप्ता, समीर चौधरी, अनु चौधरी, शुभेन्द्र मित्तल, हेमंत अग्रवाल व अन्य गणमान्य चिकित्सक और नागरीक मुख्य रुप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know