राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में पितृ अमावस्या के अवसर पर आयोजित मध्यकालीन बेला में संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा का आयोजन किया गया।साथ ही ठाकुरजी का विशेष श्रंगार किया गया।ठाकुर राधा दामोदर लाल के विशेष श्रंगार के दर्शन पाकर दूर-दराज से आए हुए भक्त-श्रद्धालु निहाल हो उठे।इसके अलावा संध्याकालीन बेला में इस्कॉन की जानी-मानी भजन गायिका अच्युता गोपी के द्वारा राधा दामोदर लाल के श्रीचरणों में भजन संध्या की सुमधुर हाजिरी लगाई गई।ज्ञात हो कि इस्कॉन की अच्युता गोपी "भजमन राधे" नामक भजन की गायक कलाकार है।उन्होंने ठाकुर श्रीराधा कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल के अंग सेवक आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के बड़े गुसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में पितृ अमावस्या की पावन वेला पर मंदिर प्रांगण में सुमधुर भजन संध्या का आयोजन किया गया है।साथ ही ठाकुर राधा दामोदर लाल विशेष श्रंगार कर अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
इस अवसर पर मंदिर के सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज (बड़े गुसाईं) के द्वारा इस्कॉन की भजन गायिका अच्युता गोपी को ठाकुरजी का चित्रपट एवं प्रसादी भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रमुख समाजसेवी पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने