उतरौला बलरामपुर रामलीला कमेटी उतरौला द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है जो संवत 2080/1945 वर्ष 2023 के दिनांक 15 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बारे में रामलीला कमेटी के स्थानाधिपति श्री मयंक गिरी महाराज ने बताया कि निरंतर 12 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में प्रथम दिन नारद मोह श्री राम जन्म एवं पूजन कार्यक्रम, द्वितीय दिन महर्षि विश्वामित्र का आगमन एवं राम विवाह का आयोजन, तृतीय दिन कैकेई वरदान से श्री राम का वन गमन का मंचन, चतुर्थ दिन श्री भरत जी का चित्रकूट गमन आदि मंचन, पांचवें दिन सूर्पनखा का नाक काटने का मंचन, छठवें दिन श्री सीता हरण एवं जटायु वध का मंचन, सातवें दिन सुग्रीव मित्रता एवं हनुमान मिलन का मंचन आठवें दिन सीता माता की खोज लंका दहन का मंचन, नौवे दिन रामसेतु निर्माण एवं लक्ष्मण मूर्छित का मंचन, दसवे दिन रावण वध (विजयदशमी)का कार्यक्रम, एकादशी को भारत मिलाप, अंतिम दिन राम जी का राज्याभिषेक का कार्यक्रम क्रमशः दुखहरण नाथ मंदिर एवं भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान से संपन्न होगा जिसमे बाहर से आए हुए प्रख्यात कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा जिसमें दूर दराज गांवोंतक्ष से नगर तक के पुरुष, महिलाये एवं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहकर प्रत्येक दिन रामलीला का आनंद लेंगे और प्राचीन स्मृति बनाए रखकर अपने जीवन कोऊ धन्य करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक एवं संरक्षकगण अपना-अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैँ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know