बलरामपुर /माध्यमिक शिक्षा विभाग के मण्डलीय मुखिया संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन के निर्देश पर जिलाविद्यालय निरीक्षक
बलरामपुर गोविन्द राम के देखरेख में वलरामपुर मॉडर्न इ० का बलरामपुर के
संयोजन मे स्पोर्टस स्टेडियम बलरामपुर में  गुरूवार को प्रातः 8 बजे से
माध्यमिक विद्यालयी  जिलास्तरीय क्रिकेट टीम चयन के लिए प्रतियोगिता का शुभारम्भ
 हुआ।    
 कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर  आवश्यक निर्देश देते हुए कहा स्कूली खेल से ही भारतीय टीम के रास्ते जाते हैँ बच्चों । जिला क्रीडा सचिव मो० सुहेल में सहयोगियों के साथ फिक्चर आउट किया।
सीनियर वर्ग मे गुरूवार को विभिन्न विद्यालयों से 
कुल 12 टीमों ने उपस्थिति दर्ज कराई। जिनके मध्य नाक आउट के आधार पर मैच का आयोजन शुरू हुआ।
पहला लीग मैच ए.जी. हाशमी इ. का० सादुल्लानगर एवं सरदार
ब०भाई पटेल इ का. गालिबपुर के बीच आयोजित हुआ। जिसमे स०व०भाई प०इ.का. ने 6 विकेट से जीत दर्ज किया ।
  दूसरा मैच एम०पी०पी० इ.का  एवं
कुबेरमती  इ० का० के मध्य आयोजित हुआ जिसमें कुबेरमती पा मेमो. इ.का. ने एम.पी.पी.पर 18 रनो 
से जीत दर्ज किया। 
तीसरा मैच पायनियर प० स्कूल और फातिमा
स्कूल बलरामपु के मध्य आयोजित हुआ।
एकतरफ़ा मैच मे फातिमा स्कूल
ने पायनियर पब्लिक स्कूल पर  दस विकेट की करारी जीत दर्ज कर अगले राउंड मे पंहुची ।
चौथा मैच जी. आई. सी० इटईरामपुर और डी०ए०वी०इ० का. के मध्य आयोजित हुआ। जिसमें डी०ए० वी० इ. का.को 22 रनों से विजय हासिल हुई ।
 दूसरे राउंड के मैच दोपहर बाद शुरू हुए । इस ग्रुप मे जी० आई ०सी० दारीचौरा ने एस० बल्लभ भाई पटेल इं का गालिवपुर को 5 विकेट से हराया।
 कल शुक्रवार को सेमी फाइनल राउण्ड के तहत 
 मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर, फातिमा स्कूल बलरामपुर , डी०ए०वी० इ० कालेज, जी.आई.जी० इंटरकालेज दारीचौरा 
एवं स्व कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इंटर कालेज के मध्य सेमी फाइनल खेला जायेगा।  विजेता और बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों के खिलाड़ियों का चयन मण्डलीय टीम के लिए होगा।
जिला क्रीड़ा सचिव सुहेल अहमद ने बताया की मण्डलीय और प्रादेशिक टीम मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी ही भारत के राष्ट्रीय टीम इण्डिया अंडर-14,17 और 19 की टीम मे चयनित होंगे। यही नहीं इसी मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल  के फ्रंचाईजी मुंबई इंडियन, आरसीबी, गुजरात टाइटन्स, एल एस जी, सहित अन्य सभी टीमों के कोच उपलब्ध रहकर अच्छे खिलाड़ी बच्चों को चुनते हैँ और अच्छी रकम देकर टीम के लिए अनुबंध करते हैँ।
कार्यक्रम मे आई सभी टीमों को शुभकामना देते हुए आयोजक मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने कहा की खेल स्वास्थ्य  के लिए बहुत जरूरी है खेल सहगमी क्रिया कलाप है खेल अब शौक के लिए ही नहीं बल्कि एक उज्जवल कैरियर बनाने का भी बेहतर विकल्प है। एस.जी.एफ.आई. स्कूली खिलाड़ी बच्चों को ऐसे ही बेहतर मंच उपलब्ध कराता है जिससे बच्चे अपना भविष्य इस क्षेत्र मे निखार सके।
मैच में निर्णायक के रूप में सचिव मो सुहेल, व्यायाम शिक्षक अभय शंकर, पंकज पाण्डेय,
रश्मि, नापित,अर्पण पाण्डेय, जुगेश यादव, उमेश चौधरी,  मो शाहिद, रूपेन्द्र त्रिपाठी, राना,क्रीड़ा प्रभारी डी ए वी, कुबेरमती पा इ का, पायनियर सहिद दर्जनो क्रीड़ाध्यापक और  शिक्षक उपस्थित रहें। कल प्रातः 8बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम मे सेमीफइनल और फाइनल मैच खेला जायेगा।





वी संघर्ष
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने