बलरामपुर। जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य योजना से बच्चों को सुरक्षा दी जा रही है। इस योजना के तहत कार्यालय विकास खण्ड पचपेड़वा में ब्लाॅक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
खण्ड विकास अधिकारी पचपेड़वा मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि सभी लोेग मिलकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ दिलाएं। बच्चों के जीवन को संवारने वाली योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिला बाल संरक्षण इकाई के विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण पर कार्य करती है। किशोर, बेटी के जन्म से लेकर स्नातक व डिप्लोमा स्तर तक की पढ़ाई में प्रदेश सरकार मदद कर रही है। उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत जोखिम में आने वाले ऐसे बच्चे 01 मार्च, 2020 के बाद अपने माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है। इन बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा। कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद में वंचित/पात्र बालिकाओं के चिन्हांकन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
इन योजनाओं में पात्रों को लाभ दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जाए। बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में आने पर 1098 चाइल्ड लाइन पर या संबन्धित थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know