संवाददाता रणजीत जीनगर

कुंभलगढ़ -राजस्थान राज्य भारत स्काउट व  गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में पांच दिवसीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव एवं 63 वे  रोवर मूट व 49वीं रेंजर मीट के राज्य स्तरीय महोत्सव में राजसमंद जिले के स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के 9 स्काउट ने मंडल प्रशिक्षण शिविर केंद्र उदय निवास उदयपुर पर राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सहभागिता कर लोटे।
 सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंचौली विधालय से 9 स्काउट्स ने राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव  में नानालाल भील के नेतृत्व में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्किल ओ रामा, ग्लोबल डेवलपमेंट, प्रदर्शनी ,फूड प्लाजा, नारा लेखन, पोस्टर बनाना, पारम्परिक खेल,लोक नृत्य, चारभुजा जी की झांकी विभिन्न प्रतियोगिताओं में एवं स्वीप संबंधी मतदान जागरूकता रैली में  दम खम के साथ भाग लिया। 
राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव के समारोह में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट राजस्थान एवं  शिविराधिपति पूरण सिंह शेखावत , राज्य संगठन आयुक्त गाइड एवं संचालक रोवर, रेंजर मूट, मीट सुयेश लोढ़ा, लकड़वास सरपंच निर्मला गमेती ,अतिरिक्त निदेशक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षा उदयपुर पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर नरेंद्र टांक ,राज्य सचिव पी .सी. जैन, आर एस एम एम  के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश कुमार खटीक , गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के कुलपति प्रोफेसर केशव देव सिंह, भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के नेशनल
कमिश्नर निर्मल पवार, शिक्षाविद डॉक्टर अमृता दाधीच ने शिरकत कर राजस्थान प्रदेश से  आए हुए स्काउट गाइड  रोवर रेंजर को अपने उद्बोधन एवं अनुभवों  से प्रेरित किया।
स्काउटर राकेश टॉक, नाना लाल भील व दल्ला राम भील के मार्गदर्शन में कुंचौली के स्काउट्स ने मेवाड़ का प्रसिद्ध लोक नृत्य *गवरी* का मंचन पर राजस्थान प्रदेश से आए हुए सभी संभागियों का मनमोहा व तालियां बटोरी साथ ही स्काउट्स ने उदयपुर का नगर भ्रमण में गुलाब बाग ,सहेलियों की बाड़ी, सुखाडिया सर्कल, प्रताप गौरव केंद्र ,राजीव गांधी पार्क व फतेहसागर का भ्रमण कर आनंद उठाया। सभी स्काउट्स ने साहसिक गतिविधियों में टायर वॉल ,चिमनी, लेडर क्रॉसिंग, गन शूटिंग, मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, मंकी रोल, टचिंग पॉइंट ,रिंग फसाना ,आंख पर पट्टी बांधकर निशाना लगाना, ब्लाइंड ट्रैल ,बैलेंस बीम, तीरंदाजी ,हैंगिंग टायर के साथ ही विभिन्न एडवेंचर पाइंट पर भाग लेकर  खूब आनंद  लिया। इस समारोह में राज्य मुख्यालय  से राकेश टॉक व मंडल मुख्यालय से दल्ला राम भील ने अपनी सेवाएं जनजाति महोत्सव में दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने