उतरौला(बलरामपुर) तहसील उतरौल क्षेत्र में सब्जी मंडी स्थल निर्माण करने की मांग को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी बलरामपुर अरविन्द सिंह को सौंपा।
दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि क्षेत्र में नवीन सब्जी मंडी निर्माण की मांग पिछले 15 वर्षों से की जा रही है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गई है।सब्जी मंडी न होने से सब्जी व फल के थोक व्यवसायी करने वाले विशाल टाकीज के पास गोंडा मोड़ पर प्राइवेट दुकानों को किराये पर लेकर सब्जी का कारोबार कर रहे हैं जिसके चलते सुबह 7 बजे से लेकर 11बजे तक जाम की स्थित बनी रहती है। यही हाल राजकीय बालिका इंटर कालेज के आस पास व हाटन रोड तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे की है।फल व सब्जी के थोक विक्रेताओं का लाइसेंस भी बना हुआ है इस क्षेत्र में सब्जी व फल की अधिक खपत होने के कारण बाहर से भी काफी तादाद में आवागमन रहती है।मंडी समिति उतरौला के अधीनस्थ होने के कारण अधिकारी ,कर्मचारी अथवा पूर्व में उप जिलाधिकारी द्वारा नवीन मंडी निर्माण हेतु प्रयास कर तत्कालीन अपर जिलाधिकारी बलरामपुर को फाइल भेजी गई थी,जो किन्हीं कारणों से वह फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गई।उतरौला क्षेत्र में सब्जी व फल व्यवसायी नवीन मंडी के लिए तरस रहे हैं।हालत यह है कि मंडी समिति कार्यालय कई वर्षों से किराये के भवन में चल रहा है सब्जी मंडी का निर्माण हो जाने से उतरौला तहसील क्षेत्र के रेहरा बाजार,सादुल्लाह नगर,महुवा बाजार ,महदेइया बाजार,हाशिमपारा,श्रीदत्तगंज, आदि क्षेत्र सीधे तौर पर उतरौला के मंडियों से जुड़ जाएगें जिससे क्षेत्र के सब्जी व फल व्यापारियों के समस्या ओं का समाधान पूर्ण रूप से हो जाएगा।श्री हुसैन ने आग्रह करते हुए कहा है कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र में भूमि चिन्हित कराकर नवीन मंडी स्थल का निर्माण कराना जनहित में आवश्यक है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know