Manoj Gupta की रिपोर्ट
लखनऊ:- पूरा मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां एक शाकाहारी परिवार ने स्विगी फूड ऐप (Swiggy Food App) से चीली पनीर ऑर्डर किया तो उसके बजाय उन्हें चीली चिकन भेजा गया।यह घटना 9 अक्टूबर को हुई जब एक परिवार ने आलमबाग में एक चीनी रेस्तरां से खाना ऑर्डर किया उन्होंने रेस्तरां के मालिक और डिलीवरी एजेंट पर मांसाहारी भोजन पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है. भगवान बालाजी मंदिर से ‘जुड़े’ होने का दावा करने वाले राकेश कुमार शास्त्री ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके परिवार ने गलती से चिकन खा लिया और तब से वे बिमार हैं।
FIR के मुताबिक, राकेश कुमार शास्त्री ने आरोप लगाया कि ‘मैंने लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक चीनी रेस्तरां से चीली पनीर ऑर्डर किया, लेकिन रेस्तरां और डिलीवरी बॉय इमरान ने मुझे चिली पनीर परोसने के बजाय एक मांसाहारी व्यंजन परोसा, जिसका एहसास मुझे और मेरे परिवार को इसे खाने के बाद ही हुआ।
शास्त्री ने आरोप लगाया कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और उनके परिवार के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने डिलीवरी एक्जीक्यूटिव और रेस्तरां मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। लखनऊ में आशियाना के SHO छत्रपाल कुमार ने कहा, ‘भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत एक FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।’
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know