सात महिलाओं का धमाकेदार सुपर एक्जिबिशन
मुंबई। मुंबई के पाटीदार समाज हॉल गांमदेवी मुंबई में सुपर 7 ग्रुप की सात महिलाओं ने एक एक्जिबिशन में दिखाया अपना कारनामा। उनमें इस ग्रुप की 7 मेंबर हैं जिनका नाम लुब्धा पोरवाल, केजल दोशी, वर्षा शिरोइया, मोनिका शाह, विजिया बागरेचा, मीनाक्षी बाफना, पूर्वी साकारियश हैं। इस एक्जिबिशन में सातों महिलाओं ने मिलकर एक एक्जिबिशन रखा जिसमें अलग अलग प्रकार के स्टोल लगाए गए। इस एक्जिबिशन में मुख्य महेमानों में दैनिक मुंबई हलचल के संपादक अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट दिलशाद एस. खान, बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री शीतल स्वर्णकार, प्रेसिडेंट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ डॉक्टर अजय दुबे, अभिनेत्री और मॉडल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2021 अमेजिंग मीडिया के ब्रांड एंबेसडर और निर्देशक नेहा मेहता, संस्थापक रियलिटी क्वार्टर एवं उप संपादक दैनिक मीडिया वार्ता न्यूज पवन सिंह, बॉलीवुड और टीवी अभिनेता, सीरियल कुंडली भाग्य फेम/क्राइम पेट्रोल के सप्तऋषि घोष, बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री तसनीम अली, फिल्म निर्देशक एवं लेखक, अमेजिंग मीडिया (विज्ञापन एजेंसी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी) के मालिक ओमकार कडु, सेलेरिटी मिसेज इंडिया 2021 की विद्या भुते, अमीषा चौधरी, पूर्वी जवेरी, एंकर और मॉडल प्रतीक्षा उपाध्याय के साथ साथ कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे। दैनिक मुंबई हलचल के संपादक अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट दिलशाद एस. खान, ने सातों महिलाओं को मुबारक बादी दी और आगे चलकर ऐसे एक्जिबिशन करते रहें। दिलशाद एस. खान ने बताया कि हम आप लोगों की सारहना कामों को लेकर आप जैसी महिलाओं को आगे लाएंगे और जब भी जरूरत पड़ेगी हम आपके साथ रहेंगे। हम चाहते हैं की आप जैसी महिलाएं आगे आएं और ऐसे एक्जिबिशन करती रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know