जौनपुर। छात्राओं ने कहा आज भी गांधीवादी विचारधारा की प्रासंगिकता बकरार

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के अंतर्गत शांति, अहिंसा और महात्मा गाँधी की प्रासंगिकता विषय पर आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मीराबाई छात्रावास में मंगलवार को किया गया। 
         
छात्राओं ने कहा कि गांधीवादी विचार की प्रासंगिकता आज भी बरकरार है। गांधी जी साधन व साध्य दोनों की शुद्धता पर बल देते थे। उनके अनुसार साधन व साध्य के मध्य बीज व पेड़ के जैसा संबंध है। जब बीज दूषित हो तो स्वस्थ पेड़ की उम्मीद करना बेमानी है। आशु भाषण में प्राची सिंह, नामीरा खान, अंकिता सिंह, योगिता सिंह, विभा त्रिपाठी, वैष्णवी पांडेय, पल्लवी सिंह, शिवांगी सिंह, स्नेहा यादव, सोनी यादव, स्मिता यादव, अंशी यादव, शिवानी सिंह, शिवांगी मिश्रा, शिप्रा सिंह, साक्षी यादव एवं अंकिता विश्वकर्मा ने भाग लिया.
        
इस अवसर पर निर्णायक के रूप में डॉ अन्नू त्यागी व डॉ झांसी मिश्र मौजूद रहीं। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने बताया 04 अक्टूबर को समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किए विजेता विद्यार्थियों को कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने