*बीकापुर ,अयोध्या*
पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 63 वर्ष से बुजुर्ग की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार देर शाम बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बॉर्डर के पास तमसा नदी पुल के समीप भरत कुंड और जलालपुर माफी रेलवे फाटक के बीच में अयोध्या प्रयागराज रेल ट्रैक पर हुई बताई जाती है। बताया गया कि मनकापुर से अयोध्या होकर प्रयागराज को जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में बुजुर्ग आ गया। पैसेंजर ट्रेन के चालक द्वारा बीकापुर कोतवाली के मलेथू कनक रेलवे स्टेशन पर तथा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पीआरबी पुलिस, पूरा कलंदर पुलिस के अलावा बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे। सीमा निर्धारण के बाद घटनास्थल बीकापुर कोतवाली की सीमा में होने के चलते कोतवाली पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई और पहचान शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान 63 वर्षीय मोतीलाल निषाद पुत्र बरसाती निवासी जानकीपुर लुतफा बाद बछौली बीकापुर के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की पहचान किया। पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद ने बताया कि मृतक के कोई पुत्र नहीं है। सिर्फ एक पुत्री है। वह अपने पुत्री बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रुकनपुर पातू पुर गांव में रहता था। शुक्रवार शाम को बीकापुर बाजार जाने के लिए निकला था देर शाम तक घर नहीं पहुंचा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know