जौनपुर। योगासन स्पोर्ट एलाईन्स द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

जौनपुर। योगासन स्पोर्ट एलाईन्स द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शहर के शास्वत वाटिका में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि एम एल सी बृजेश सिंह प्रिंसू द्वारा दीप प्रज्वलित करके और फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उसके पश्चात भारतीय संस्कृति के अनुसार गणेश वंदना कार्यक्रम शुभ मंगलम डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम में जिला स्तर के 8 वर्ष से 21 वर्ष तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनी साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद यादव द्वारा कार्यक्रम में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री द्वारा योग को बढावा दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस संस्था द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया। जिससे बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह ने कहा कि हम सबको ऐसे कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहिये और एक दिन न करके प्रतिदिन स्कूल और विद्यालय मे करवाना चाहिए। अध्यक्ष रजनी साहू ने कहा कि योग से आज बहुत सारी बड़ी बड़ी बीमारियों से भी दूर रहा जा सकता है। महा सचिव डॉली गुप्ता और सचिव मधु गुप्ता ने कहा कि जब विश्व स्तर पर कोरोना जैसी महा मारी ने अपना जाल फैलाया था तो ऐसे समय में योगा और ध्यान से अपने को बचाने मे सफल रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अंकित सिंह, इंद्रा जायसवाल, विशाल गुप्ता, रेफरी की भूमिका में आदित्य लांबा, दिव्य कुमार, योगाचार्य उपस्थित रहे। संचालन शुभम गुप्ता, और पीयूष मौर्या ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में आभार सचिव मधु गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में सहकार भारती के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, मीरा अग्रहरी, ज्ञान गुप्ता, उर्वशी सिंह दीपक श्रीवास्तव, देवेश गुप्ता, शालिनी सिंह संजीव सिंह, रिचा गुप्ता, रामजी साहू, अजय गुप्ता, राजासुचद्र केशोधन, संजीव साहू, राघवेन्द्र वैश्य, रत्नेश वैश्य के साथ शहर के सभी संस्था संगठन और बहुत सारे विशिष्ट लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने