जौनपुर। चारों भाइयों का मिलन देख सजल हुए लोगों के नयन

बेसब्री से करते रहे भक्त भगवान श्रीराम के आने का इंतजार

श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ किया जय श्रीराम का उद्घोष

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। परंपरा के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार की रात श्री रामलीला कमेटी की ओर नगर के पुरानी सब्जी मंडी में भरत मिलाप का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे और लोग मेले का आनंद उठा रहे थे। विचरण कर लोगों के पांव उस समय थम गए और आंखें एक स्थान पर टिक गई, जब चारों भाई मंच पर पहुंचे। मंच पर चारों भाइयों का मिलन देख लोगों का आंखें सजल हो गई। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ किया जय श्रीराम का उद्घोष।

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मुंगराबादशाहपुर में भरत मिलाप देखने के लिए नगर के पुरानी सब्जी मंडी में शाम पांच आठ बजे के बाद से श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे मेले में भीड़ भी बढ़ती गई। भीड़ का आलम यह था कि नगर के मुख्य तिराहे से लेकर नई बाजार तक सिर्फ मेला देखने वाले ही नजर आ रहे थे। मेला की मस्ती में चूर सभी लोग इसका आनंद उठा रहे थे। इसमें घूम रहे लोगों को चारों भाइयों के मिलन का इंतजार था। एक तरफ जहां सैकड़ों श्रद्धालु सड़क पर थे, वहीं सड़क के किनारे स्थित मकानों के छतों पर लोग खड़े होकर चारों भाइयों का इंतजार कर रहे थे। रात करीब साढ़े साढ़े आठ बजे लोगों के कानों में बाजे की आवाज सुनाई दी, उन्हें इस बात का आभाष हो गया कि भगवान रथ से आ रहे हैं। भगवान राम को रथ पर आता दिखाई देते ही लोग खुशी झूम उठे। भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जैसे ही रथ से उतरकर मंच पर पहुंचे, मानों मेले की चंचलता पूरी तरह से शांत हो गई, जो जहां था वहीं रुक गया। सबकी निगाहें चारों भाइयों पर पूरी तरह से टिक गई। चारों भाइयों का मिलन देख लोगों की आंखें सजल हो गई। लोग चारों भाइयों पर पुष्प वर्षा करने के साथ ही जय श्रीराम का जयघोष करने लगे, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया। श्रद्धालु चारों भाइयों को निहारते रहे। इस दौरान राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व विधायक सुषमा पटेल व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने चारों भाइयों के मिलने के उपरांत राम दरबार की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही सही मायने में हम यह त्यौहार मनाएं, मेरा सौभाग्य है कि प्रति वर्ष प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता आया है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त ने किया। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्त सोनू,संरक्षक राजेश कुमार गुप्त चल्लू, कोषाध्यक्ष सचिदानंद गुप्त,महामंत्री पंकज मोहन गुप्त, ओम शरण गुप्त,पिन्टू गुप्त वरिष्ठ पत्रकार शुभम कुमार गुप्त ने व्यवस्था में सहयोग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने