जौनपुर। शिक्षकों को वितरित किया गया टैबलेट
खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव रहे।
मुख्यअतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह जो नई पहल की गई है यह एक क्रांतिकारी कदम है जो उत्तर प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में नई दृष्टिकोण लाने की दिशा में है। यह टैबलेट आप सभी शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक और विद्यार्थी संपर्क में रहने में मददगार होगा, टैबलेट के जरिए अध्यापकों के माध्यम से छात्र अच्छी सी अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सकेगा। शिक्षा और भविष्य के लिए एक व्यापक संभावना हो सकती है। उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि अब आप सभी को पहले जिस रूप में देखा जाता था उस रूप में नहीं दिखाई देते हैं आप सभी के विचारों का भी कार्यकाल हो गया है जब आप सभी शिक्षा को ऊंचाई की बुलंदियों तक ले जाएंगे, तो बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता गांव व जिले का नाम होगा देश प्रदेश का नाम होगा।
खण्ड शिक्षाधिकारी अधिकारी शशांक कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट जनप्रतिनिधि के माध्यम से दिया जाना है जिसके लिए ब्लॉक मुख्यालय की सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने टैबलेट की उपयोगिता में बताते हुए कहा कि बच्चों को चंद्रयान जैसे देश को गौरवान्वित करने वाला पल, डिजिटल पढ़ाई व डिजिटल इंडिया के तहत सभी पाठ्यक्रम को टैबलेट में दिखाने में मदद होगा। यह पूर्ण रूप से बच्चों के लिए उपयोगी होगा। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा कार्यक्रम जो उनके लिए हितकर होगा, ऐसा कार्यक्रम भी दिखाएं जाने में सुविधाजनक होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आदित्यनाथ योगी के आदेश पर टैबलेट पर प्राथमिक विद्यालय पर दो टैबलेट दिया जाना है योगी सरकार के आदेश है जिससे बच्चों को डिजिटल पठन-पाठन का कार्य टैबलेट के माध्यम से किया जा सके। रियल टाइम डाटा उपलब्ध करा सकेंगे। टैबलेट मिलने के बाद उपस्थित मिड-डे मील सहित अन्य जानकारी की के बारे में माध्यमिक शिक्षा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know