वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित चिंतामणि कुंज में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के अंतर्गत अष्टमी तिथि को सैकड़ों कन्या-लांगुराओं का पूजन-अर्चन कर उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।साथ ही उन्हें अनेक उपहार व दक्षिणा भी वितरित किए गए।
चिंतामणि कुंज के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज ने कहा कि शारदीय नवरात्रि मां भगवती की आराधना का एक विशेष पर्व है। इन दिनों में शतचंडी महायज्ञ, दुर्गा सप्तशती पाठ, दुर्गा चालीसा एवं कन्या पूजन आदि करने का विशेष महत्व है।प्राचीन चिंतामणि कुंज में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर ये सभी अनुष्ठान अत्यंत विधिविधान व वैदिक सनातन संस्कृति के अनुसार होते हैं।
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ एवं ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि चिंतामणि कुंज अत्यंत प्राचीन व दिव्य स्थल है।यहां प्रतिष्ठित देवी के दर्शन करने से भक्तों की सभी चिंताएं दूर होती हैं।इसीलिए यहां दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, पण्डित दिनेश कौशिक, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, एडवोकेट अश्वनी शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know