मथुरा।राया,उप अनाज मण्डी राया में धान के रेट एक दम गिरने से किसानों ने जमकर हंगामा काटा राया मथुरा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया।मंडी में बबाल देख मंडी प्रसाशन के हाथ पैर फूल गये।वहीं जाम खुलवाने के लिये पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुचा।किसानों को समझा कर जाम खुलवाया गया।और व्यापारियों किसानों के साथ वार्ता कर मण्डी के रेट खुलवाए गये।दरअशल देशभर में निर्यातकों ने धान ख़रीद बन्द करने के बाद से मण्डियों में ख़रीद कर रहे व्यापारियों ने भी हाथ खड़े कर दिये।मामला बढ़ता देख नगर मजिस्ट्रेट ,मंडी सचिव ,सीओ सदर भी मौके पर पहुँचे।जहाँ उन्होंने व्यापारियों और किसानों से वार्ता की।किसानों ने अपनी समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा।मण्डी समति ने भी अगले दो दिनों तक मण्डी बन्द रखने का निर्णय लिया
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने बताया कि जो तोल होनी चाहिए वो नही हो पा रही है और किसानों का शोषण किया जा रहा है बोरी आठ सौ पचास ग्राम की है लिया जा रहा है एक किलो दो सौ ग्राम ये व्यापारी रेट मनमानी रखते हैं पहले धान का रेट पचीसो का बताया तब बाद में 3200 किया गया जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों का शोषण किया गया तो भारतीय किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know