जौनपुर। माँ शैल पुत्री की पूजा के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि का शुभारंभ
सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर और पूजा पंडालों में जुटने लगी
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को भक्तों ने मां भगवती दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का विधि विधानपूर्वक पूजन अर्चन किया। आदिशक्ति जगत जननी मां दुर्गा के विधिवत 9 दिन पूजन अर्चन का पर्व नवरात्र कलश भरण, पूजा अर्चना व भव्य प्रतिमाओं की स्थापना के साथ शुरू हो गया। पूजा पंडालों पर मां के जयकारों एवं आधुनिक गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह पूजन अर्चन के साथ ही प्रतिमाओं की स्थापना हुई। अपराह्न बाद श्रद्घालुओं के दर्शन के लिए पूजा पंडालों के पट भी खोल दिए गए। वहीं शहरी क्षेत्रों में पूजा पंडालों के सजावट का कार्य और गति पकड़ लिया है। नवरात्र के पहले दिन पूरा जिला भक्तिमय रहा। सुबह सुबह लोग मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना करते दिखे।घरों में जहां देवी भक्ताओं ने कलश आदि की स्थापना कर नवरात्र का शुभारंभ किया, वहीं नगर क्षेत्र के प्रसिद्घ देवी मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया। नगर स्थित कालीजी मंदिर, गायत्री मंदिर स्टेशन रोड, चौरामता मंदिर गुड़हाई सहित अन्य देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्घालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्वालुओं ने मां दुर्गा से घर परिवार व समाज की बेहतरी के लिए प्रार्थना की। पूजा पंडालों पर लग रहे मां के जयकारे व बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है। फलों, नारियल, चुनरी व अन्य पूजन सामग्रियों से सजी दुकानों ने भी बाजार की रौनक बढ़ा दी है।शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know