औरैया // जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ कर-करेक्तर व विविध देयों की वसूली समीक्षा की। बैठक में वसूली की स्थिति सही न मिलने पर मंडी सचिव औरैया, अछल्दा व दिबियापुर से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,बैठक में वाणिज्यकर, स्टांप, आबकारी, परिवहन, नगर निगम, कृषि विपणन, विद्युत, खनन, मंडी आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मंडी सचिव औरैया के बैठक में अनुपस्थित पाए जाने व वसूली की स्थिति सही न होने तथा मंडी सचिव अछल्दा, दिबियापुर द्वारा वसूली कार्य में शिथिलता पाए जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए,इस दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सभी विभागीय अधिकारियों को आगाह किया की वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित करने के लिए सतत कार्य किया जाए। उन्होंने नगर पंचायत/ नगर पालिका परिषद के वाणिज्य प्रतिष्ठानों पर किराया बढ़ाए जाने आदि की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने स्टाफ बैठक में पटलवार कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की पटल संबंधी कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए और निर्धारित समय सीमा में कार्यों का निस्तारण किया जाए,उन्होंने पट्टा आवंटन के कार्य के लिए पात्रों को चयनित कर नियमानुसार वृक्षारोपण, कृषि भूमि, मत्स्य आवास कुम्हारी कला के पट्टे शीघ्रता के साथ आवंटित करने के निर्देश दिए उन्होंने स्पष्ट किया कि आवंटन कार्य में किसी प्रकार की अनियमित पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी,उन्होंने 03 से 05 वर्ष तक तथा 5 वर्ष से पूर्व के वादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्देश दिए की सभी संबंधित अपने-अपने से संबंधित 10-10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनसे वसूली की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने