जलालपुर, अंबेडकर नगर l तहसील क्षेत्र के जलालपुर नगर के रामलीला मैदान में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित चल रही रामलीला मंचन के छठवें दिन कलाकारों ने रामवनगमन व राम केवट संवाद के ह्रदय मार्मिक मंचन देखा दर्शक देर रात्रि डटे रहे . प्रभु राम , माता जानकी व लक्ष्मण के साथ गंगा तट पर पहुचे जहाँ उन्होंने गंगा पार करने के लिए केवट को बुलाया तो केवट ने भगवान राम को पहिचान लिया । केवट यह कहते हुए मना कर देते हैं कि कहीं आपके चरणरज का स्पर्श पाकर नाव नारी न बन जाए। केवट राम से चरण धोकर नाव में बैठाने की शर्त रखते हैं। केवट प्रभु राम के चरणरज को धोकर पीते हैं। राम लक्ष्मण सीता को गंगा पार कर दिया। गंगा पार होते ही भगवान राम ने गंगा पार उतर आई के रूप में मुद्रिका केवट को प्रदान कर दी। लेकिन केवट ने लेने से मुद्रिका इनकार कर दिया और बोला मल्लाह कभी मल्लाहो मल्लाहो से मल्लाही लेते हैं भैया, हमने तुमको इस पार किया तुम भवसागर पार करा देना, प्रसंग सुनकर श्रोता गण भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष संजीव मिश्र एवं श्री रामलीला सेवा समिति के पदाधिकारियो द्वारा भगवान श्री रामचंद्र ,माता सीता, लक्ष्मण जी की भव्य आरती के उपरांत किया गया.इस अवसर पर जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, रामचंद्र जायसवाल, अरुण मिश्रा, राधेश्याम शुक्ल, अतुल जायसवाल, आनंद जायसवाल ,विक्की गौतम ,रोशन सोनकर,संतोष गुप्त समेत आदि आम जनमानस मौजूद रहे.उल्लेखनीय है कि अधिकतम संख्या में भीड़ देखकर कलाकार काफी उत्साहित दिखे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने