मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर महानगर गोवर्धन मथुरा विधानसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम सम्मेलन गुरु कृपा गार्डन गोवर्धन में आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की नारी शक्ति हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा गढ़ रही हैं।वहीं उन्होंने बताया केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सभी वर्गों की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाते हुए उनके हित में चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की जमकर सराहना की। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी और क्षेत्रीय विधायक मेघ श्याम ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए महिलाओं का किसी भी भेदभाव के बिना उत्थान कर रही हैं जबकि लोकसभा और विधान सभाओं में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य सम्मेलन की संयोजक भावना गोस्वामी ने कहा कि केंद्र ने 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देकर इतिहास रच दिया है। सम्मेलन में जुटी हजारों महिलाओं की भीड़ को देख सम्मेलन आयोजकों से लेकर भाजपा नेता पूरी तरह गदगद नजर आए । वहीं विधानसभा कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा ने नारी शक्ति सम्मेलन सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष पूजा चौधरी ने किया।
इस अवसर पूर्व विधायक ठा.करिन्दा सिंह,कार्यक्रम अध्यक्ष डा.भावना गोस्वामी, मोनिका खण्डेलवाल,जिला पंचायत सदस्य गुड्डी शर्मा महानगर महामंत्री राजू यादव ,सौंख नगर पंचायत चैयरमेन योगेश लम्बदार , राधाकुंड पंचायत चैयरमेन रामफल मुंसी, गोवर्धन मंडल अध्यक्ष ठा.परशुराम सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू शर्मा ,भाजपा महानगर पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी आदि सैकड़ों की संख्या में बहनें उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know