मथुरा। आज युवाओं के सेंसेशन, सोशल मीडिया पर करोड़ों की फैन फॉलोइंग रखने वाले देश के जाने-माने पहलवान संजय सिंह उर्फ देशी टार्जन हरियाणा के जिंद से दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प मथुरा पर आये हैं इसका युवाओं को जब पता चला कि देसी टार्जन का आना हुआ है तो सैकड़ो की संख्या में आज युवा उनसे मिलने के लिए दीक्षित इंश्योरेंस फिनकार्प पर आये देसी टार्जन ने आज अपने कर्तव्य से युवाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया करने के साथ 1 घंटे तक बिना रुके हुए हजारों की संख्या में दंड लगाकर दिखाएं ! उनके साथ आए हरियाणा से देसी पत्रकार करमु ने कहा है देसी टार्जन आज युवाओं का देश का सेंसेशन बन गया है इसने लगातार 50000 दंड लगातार 10 घंटे तक सोशल मीडिया पर लाइव करके दिखाया है खाने में गोमूत्र के अलावा कुछ भी नहीं खाता है पिछले 18 वर्षों से अन्य का एक भी टुकड़ा देसी टार्जन ने नहीं खाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए आज हम भगवान श्री कृष्ण जी की नगरी में आज भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं ! सामाजिक कार्यकर्ता वा बज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनते हुए भगवान श्री कृष्णा की तस्वीर भेंट करके ब्रज में पधारे देसी टार्जन व देसी पत्रकार करमु को सम्मानित करते विनोद दीक्षित ने कहा युवा देसी टार्जन से ले प्रेरणा ले क्योंकि आज अधिकतर युवा नशाखोरी की तरफ बढ़ रहे हैं हमारे समाज के लिए नशा एक घातक बीमारी है देसी टार्जन आज युवाओं के लिए प्रेरणा का सूत्र बने हुए हैं ! स्वागत कार्यक्रम में नरेंद्र दीक्षित ,मनोज कुमार, गगन अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, दीपक वर्मा,संजीव कुमार दीक्षित आदि मुख्य रूप से शामिल
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए देसी टार्जन मथुरा पधारे विनोद दीक्षित ने देसी टार्जन को किया सम्मानित
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know