गोरखपुर में चांदनी सिंह और लोटा तिवारी की फ़िल्म "हम नहीं सुधरेंगे" की शूटिंग पर संजय पांडे मनोज टाइगर पहुचे ।
उत्तरप्रदेश का गोरखपुर जिला आजकल फिल्मों की शूटिंग का हब बना हुआ है, बड़े से बड़ा निर्माता भी आजकल अपनी फिल्मों की यहाँ शूटिंग करने आ रहे हैं और यहां की स्थानीय उत्तरप्रदेश सरकार भी इस मामले में फ़िल्म निर्माताओं का भरपूर सहयोग कर रही है । फ़िल्म निर्माता आनंद रूँगटा अपने शुरुआती फिल्मी कैरियर में इसके पहले खेसारी लाल यादव को लेकर भी एक बड़ी फिल्म बना चुके हैं और यह फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे उनके रूँगटा फ़िल्म प्रोडक्शन्स की दूसरी फिल्म है । फ़िल्म की शूटिंग गोरखपुर और आसपास के लोकेशन्स पर की जा रही है, निर्माता आनंद रूँगटा भी गोरखपुर के ही रहने वाले हैं , और उन्होंने इस फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों को भी काम दिया हुआ है । यह फ़िल्म फूल रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है जो कि अब तक भोजपुरी में किसी निर्माता ने ऐसा फ़िल्म इसके पहले ऐसे विषय को लेकर नहीं बनाया है । इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे जाने माने कॉमेडियन अभिनय कर रहे हैं , और यह अपनेआप में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है । आनंद रूँगटा की पहली फ़िल्म बलम जी आई लव यू की बड़ी सफलता के बाद इहोने इंडस्ट्री से एक लम्बा ब्रेक ले लिया था और बतौर निर्माता इनकी यह दूसरी फिल्म है । इस फ़िल्म से इनको और इस फ़िल्म में काम कर रहे कलाकारों सहित तकनिशयन को भी बहुत उम्मीदें हैं । फ़िल्म के कलाकारों का कहना है कि ऐसी फिल्में बारबार नहीं बनतीं , आनंद रूँगटा और निर्देशक सुनील मांझी ने एक बेहतरीन स्क्रिप्ट का चुनाव इस बदलते भोजपुरी सिनेमा के परिवेश के लिए किया है , इनका यह प्रयास काफी सकारात्मक और उर्जाप्रद माहौल भोजपुरी फिल्मों के प्रति तैयार करेगा , इस फ़िल्म को देखने के बाद दर्शकों का रुझान थियेटर की तरफ अवश्य ही बढ़ेगा । इस फ़िल्म का हिस्सा बनकर अपनेआप पर गर्व महसूस हो रहा है ।
रूँगटा फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे के निर्देशक हैं सुनील कुमार मांझी , इस फ़िल्म में संगीत दिया है जाने माने संगीतकार ओम झा और मधुकर आनन्द ने । फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे के कलाकार हैं चांदनी सिंह, श्रूती राय संजय पांडे, लोटा तिवारी, मनोज टाईगर, केके गोस्वामी, माया, मधु, महेश आचार्य, प्रकाश जैश, संजय वर्मा, आनंद मोहन , सीपी भट्ट, कुअर सुधीर सिंह , कृष भईया,वीआईवी विजेंद्र, सन्तोष श्रीवास्तव, सहित गोरखपुर के स्थानीय कलाकार गजेंद्र व प्रमोद चोखानी । इतने सारे लोगों की इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएं हैं । प्रोडक्शन हेड अखिलेश राय और डांस मास्टर रिकी गुप्ता हैं फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know