जौनपुर। विधायक ने किया पट्टीनरेंद्रपुर-लोनियापट्टी मार्ग का भूमिपूजन
10.94 करोड़ की लागत से 11 किमी. सड़क का हो रहा निर्माण
खुटहन, जौनपुर। विधायक रमेश सिंह ने सड़कों को देश के आर्थिक विकास की रीढ़ बताया। वे शुक्रवार को पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में बहुप्रतीक्षित पट्टीनरेंद्रपुर-लोनियापट्टी मार्ग के भूमि पूजन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पट्टीनरेंद्रपुर बाजार शाहगंज तहसील की सबसे पुरानी व बड़ी बाजार है। किंतु बीते दो दशकों में सड़कों के निर्माण की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी उपेक्षित रहा। उन्होंने आगे कहा कि पट्टीनरेंद्रपुर से पटैला, बिशुनपुर होते हुए लोनियापट्टी तक लगभग 11 किमी. लंबी उक्त सड़क का उच्चीकरण व चौड़ीकरण नवीनतम एफडीआर तकनीक से कुल 11.94 करोड़ की लागत से हो रहा है जिससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होने के साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। इसके पूर्व आचार्य के रूप में बंधु तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि-विधान से भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में सुधीर सिंह बब्बू, संतोष सिंह, बेचन सिंह, जितेंद्र सिंह आदि लोगों ने भी अपना विचार व्यक्त किया। संचालन अशोक निगम तथा स्वागत पूर्व प्रधान पट्टीनरेंद्रपुर राना सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान संतलाल सोनी भोला सोनी उमेश सिंह राणा सिंह रीगन सिंह जिला पंचायत सदस्य रवींद्र बिंद, सौरभ सिंह, राम प्रकाश दुबे, आशीष तिवारी, ज्ञानचंद यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know