जौनपुर। लेखपाल व कानूनगो पर आबादी दर्ज के नाम पर रुपये लेने का लगा आरोप
आधा दर्जन ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत
बदलापुर,जौनपुर। थाना क्षेत्र के कुशहा द्वितीय गांव में आधा दर्जन ग्रामीणो ने कानूनगो और लेखपाल पर रिश्वत लेने के बाद भी आबादी दर्ज न करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करवाई है।
कुशहा द्वितीय गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र, रामराज खरवार, रवि गुप्ता, मनोरथ गौतम, अमृता देवी आदि का आरोप है कि तहसील प्रशासन ने आबादी ( घरौनी ) दर्ज करने के लिए अभियान चलाया। आबादी दर्ज करने के लिए कानूनगो रुद्र प्रताप सिंह और लेखपाल यशपाल ने शिकायतकर्ताओ से एक एक लाख रुपये की मांग किया। इसके लिए शिकायतकर्ताओ ने लगभग 40 से 50 हजार रुपये अपने अपने हिस्से का दे दिया, शेष बची धनराशि कार्य हो जाने के बाद देने का समझौता हुआ।
आरोप है कि एक माह बीत जाने के बाद भी आबादी में नाम दर्ज नहीं किया गया। जब शिकायतकर्ताओ ने कानूनगो और लेखपाल से इसका कारण पूछते हैं तो बार बार शेष बची धनराशि की मांग करते हैं। लेखपाल से रुपये वापस मांगने पर बोला जाता है कि पैसा ऊपर तक जाता है जिसमें तहसील व अन्य अधिकारियों को दे दिया जाता है जिससे एक बार पैसा ऊपर जाने पर वापस नहीं मिलता है। इस संबंध में तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जाँच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया वायरल
बदलापुर तहसील क्षेत्र के कुशहा द्वितीय गांव के हल्का लेखपाल यशपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है और किसने बनाया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो में आबादी दर्ज करने के लिए गांव के किसी व्यक्ति से 30 हजार रुपये लेने की बात को लेखपाल कबूलते नजर आ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know