जौनपुर। रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस परिचालन शुरू
रायबरेली रेलवे जंक्शन से जौनपुर जंक्शन जाने वाली 14201/14202 रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन आज मंगलवार से शुरू हो जाएगा।
जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच कार्ड लाइन का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए जौनपुर और रायबरेली के बीच प्रतिदिन चलने वाली 14201/ 14202 रायबरेली -जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को 17 अक्टूबर से निरस्त कर दिया था। ऐसे में दैनिक यात्रियों के साथ जौनपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को निजी वाहन से यात्रा करनी पड़ी थी।
रायबरेली से प्रतिदिन की सुबह जौनपुर के रवाना होने वाली तथा शाम को जौनुपर से रवाना होकर रायबरेली आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतू, प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, बरसठी, मड़ियाहू, जफराबाद व जौनपुर के यात्रियों के साथ गौरीगंज, अमेठी व प्रतापगढ़ में नौकरी करने वाले दैनिक यात्रियों की लोकप्रिय ट्रेन है। जौनपुर रेलवे जंक्शन से बादशाहपुर, प्रतापगढ़ अमेठी, रायबरेली की एकलौती ट्रेन होने से बड़ी संख्या में जिलेवासी यात्रा करते हैं।
जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच कार्ड लाइन का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए उत्तर रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को इस अवधि में परेशानी उठानी पड़ी थी। रेलवे ब्लॉक की इस अवधि में अयोध्या और सुल्तानपुर रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को प्रतापगढ़- सुल्तानपुर के रास्ते चलाया जाएगा। इनमें साबरमती एक्सप्रेस, जलियावाला बाग एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, द्वारिका एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस,गंगा सतलज , श्रमजीवी एक्सप्रेस हिमगिरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल रही। ट्रैक पर दूसरी ट्रेनों का परिचालन होने से नियमित ट्रेनों के परिचालन भी असर पड़ा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know