सराहनीय कार्य थाना ललिया बलरामपुर
*मु0अ0स0 197/23 व धारा 379, 411 भा0द0वि व मु0अ0स0 252/23 व धारा 380, 457, 411 भा0द0वि में चोरी का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

  *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ,  *अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी  श्री योगेश कुमार* , *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में 
आज दिनांक 21.10.2023 को उ0नि0 श्री अमरजीत यादव  मय हमराह उ0नि0 श्री घिराऊराम, हे0का0 चन्द्रशेखर, का सुनील कुमार सिंह, का0 नीरज यादव द्वारा कपौवा चौराहे के पास से 01 अभियुक्त रिंकू सिंह पुत्र शिवनायब सिंह नि0 भैयापुरवा मश0 इमिलिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर सम्बन्धित  मु0अ0स0 197/23 व धारा 379, 411 भा0द0वि व मु0अ0स0 252/23 व धारा 380, 457, 411 भा0द0वि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

 *घटना का संक्षिप्त विवरण –* 
दिनांक 19.07.203 को वादी मुकदमा श्री विनय कुमार वर्मा पुत्र सतगुरु प्रसाद नि0 रमनगरा थाना ललिया बलरामपुर द्वारा रमनगरा विद्यालय से 70 वाट का सोलर पैनल व बैटरी चोरी हो जाने संबंध में अभियोग दर्ज कराया गया था तथा दिनांक 18.09.2023 को वादी मुकदमा श्री जगदम्बा प्रसाद पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 परसिया गोसाई थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा स्वयं के घर से जेवर व रूपया चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे अभियोग दर्ज कराया गया था । इन दोनो अभियोगों की विवेचना  उ0नि0 श्री अमरजीत यादव को सुपुर्द की गयी थी । आज दिनांक 21.10.2023 को उ0नि0 श्री अमरजीत यादव  मय हमराह उ0नि0 श्री घिराऊराम, हे0का0 चन्द्रशेखर, का सुनील कुमार सिंह, का0 नीरज यादव द्वारा कपौवा चौराहे के पास से 01 अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स0 197/23 व धारा 379, 411 भा0द0वि व मु0अ0स0 252/23 व धारा 380, 457, 411 भा0द0वि को गिरफ्तार किया गया । 

 *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 
रिंकू सिंह पुत्र शिवनायब सिंह नि0 भैयापुरवा मश0 इमिलिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर

 *माल बरामदगी -*  
मु0अ0सं0 197/2023 से चोरी का एक अदद सोलर पैनल व बैटरी
मु0अ0सं0 252/2023 से एक जोडी पायल सफेद धातु, एक अदद मटर माला तीन ठप्पे वाला पीली धातु, चार बिछुआ सफेद धातु व एक अदद लरी सफेद धातु   

 *गिरफ्तार करने वाली टीम –* 
1.उ0नि0 श्री अमरजीत यादव
2.उ0नि0 श्री घिराऊराम, 
3.हे0का0 चन्द्रशेखर, 
4.का सुनील कुमार सिंह, 
5.का0 नीरज यादव


*हिंदी संवाद न्यूज़ से- वी. संघर्ष की रिपोर्ट*
              *बलरामपुर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने