संवाददाता रणजीत जीनगर

 सिरोही - सड़क यातायात पीड़ितों के लिए मनाए जाने वाले संयुक्त राष्ट्र विश्व स्मरण दिवस के क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं को सड़क यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया । प्रतियोगिता प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार सड़क यातायात के दौरान होने वाले पीड़ितों के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व स्मरण दिवस के तहत विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को सड़क यातायात मानकों से परिचित करवाया गया तथा सड़क यातायात सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने हेतु वार्ता । विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें निर्णायक श्रीमती लता किरण बंसल ,कल्पना चौहान के अनुसार हिना मारु प्रथम, सरोज कंवर द्वितीय निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक श्रीमती अनीता चव्हाण ,जया दवे एवं रीना कोटेसा के अनुसार जानवी कुमारी प्रथम खुश कुंवर द्वितीय रही ।चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक महेंद्र कुमार प्रजापत, तृप्ति डाबी ,कुसुम परमार के अनुसार दिलशाद कुरेशी प्रथम, हिमांशी प्रजापत द्वितीय, निशा प्रजापति स्थान पर रही।निर्णायक श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ,शर्मिला डाबी ,ममता कोठारी, शैफालीसिंह गेहलोत ,कीर्ति सोलंकी  के अनुसार नाटक प्रतियोगिता में तबस्सुम प्रथम निशा मालिन द्वितीय स्थान पर रही ।मंच संचालन गोपाल सिंह राव ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने