*अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय बलरामपुर व रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में राष्ट्र की एकता,अखण्डता व सुरक्षा की भावना को सुदृढ करने हेंतु राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।* 
 
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार* द्वारा  पुलिस कार्यालय बलरामपुर  व रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता,अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। 
इस दौरान महोदय द्वारा सरदार पटेल जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि भारत की एकता और समृद्धता सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन का एकमात्र ध्येय था। उन्होंने अपनी चट्टान जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति, राजनीतिक विद्वता व कठोर परिश्रम से 550 से अधिक रियासतों में बँटे भारत को एक संगठित राष्ट्र बनाने का काम किया। सरदार पटेल का राष्ट्र को समर्पित जीवन व देश के पहले गृहमंत्री के रूप में देश-निर्माण के कार्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

          *वी. संघर्ष*
      *हिंदी संवाद न्यूज़*
         *बलरामपुर*
          

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने