अर्धविक्षिप्त अधेड़ युवक को नहला धुलाकर पहनाए नए कपड़े
==================

गोसाईगंज अयोध्या । सोमवार सुबह सड़क पर एक अधेड़ मैला कुचैला वस्त्र पहनकर इधर-उधर घूम रहा था। निःस्वार्थ सेवा समिति प्रबंधक समाज सेवी हनुमान सोनी की नजर पड़ी तो समाजसेवी के पुराने अंदाज में आकर युवक को बैठाया जलपान ग्रहण कराया। फिर उसे सीताराम घाट पर ले गए बड़ी-बड़ी बाल व दाढ़ी को बनवाया अपने हाथों से सैम्पू लगाकर रगड़ रगड़कर उसे नहलाया। उसके बदलते चेहरे की बानगी रविवार को गोसाईगंज में देखने को फिर मिली। हनुमान सोनी अर्धविक्षिप्त युवक को नहलाते और नया कपड़ा पहनाते दिखे। यह देखकर नगर में आने वाले भौचके रह गये। हर कोई समाजसेवी हनुमान सोनी के इस मानवीय चेहरे की तारीफ कर रहा था। सोनी ने बताया कि हमने इससे पहले और कई लोगों की इसी तरह सेव किया है हम इसे अपने आप को सौभाग्यशाली भाग्यशाली मानते हैं उन्होंने बताया कि क्या जाने किस रूप में आ जाए भगवान तो हम उसे भगवान समझकर सेवा करते हैं। अर्धविक्षिप्त युवक गोसाईंगंज की सड़कों पर इधर-उधर घूमता दिख रहा था। उसके कपड़े काफी गंदे हो चुके थे। वह अपने बारे में बताया कि हमारी बच्चों ने हमें घर से निकाल दिया हम कुशीनगर जनपद के रहने वाले हैं। समाजसेवी उसे युवक को नहला धुलाकर अपने घर ले आए उसे भरपेट भोजन कराया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने