जौनपुर। खूनी संघर्ष रास्ते के विवाद को लेकर, सात घायल

बरसठी,जौनपुर। थाना क्षेत्र के महमदपुर पट्टीहुलास गांव में रास्ते के विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। एक पक्ष थाना पर नौ प्रार्थना पत्र देने के बाद भी करवाई न होने का आरोप लगाया है।

गांव के रामअवध व राजेंद्र सरोज के बीच रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है। दोनो के बीच सुलह के आधार पर आबादी की जमीन में खड़ंजा लगा था। रामअवध का आरोप है कि बीते अगस्त माह में विपक्षी धर्मबीर, राजेन्द्र आदि ने मिलकर पुलिस की सह पर खड़ंजा उखाड़ दिया। उस समय भी दोनो के बीच मारपीट हुई थी। तभी से रामअवध न्याय पाने के लिए थाने से लेकर एसपी व एसडीएम को 9 प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। रविवार को उसी रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष से रीमा देवी, उनकी बेटी संजू देवी,अंजू देवी व बेटा सूरज व दूसरे पक्ष से धर्मबीर, हीरावती देवी व लक्ष्मी देवी घायल हो गई है। मारपीट में रीमा का दाहिना हाथ टूट गया है। रामअवध ने आरोप लगाया कि आज जो घटना हुई है वह पुलिस की लापरवाही से हुई है। कई बार थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया, लेकिन वह सिर्फ आज कल का बहाना बनाकर मामले को टरका रहे थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने