राजकुमार गुप्ता 
मथुरा ।कल दिनांक 11/10/2023 को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ के श्री कृष्ण जन्म स्थान मथुरा आगमन पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी-

डायवर्जन

1- वीआईपी के आगमन के समय यादव तिराहा के.जे.एस. रोड से रूपम सिनेमा तिराहा / कल्याण करोति की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।

2- वीआईपी के आगमन के समय मसानी चौराहा से रूपम तिराहा डीगगेट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।

3- रूपम तिराहा से के.जे.एस. गेट नं0 3 की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

4- कल्याण करोति तिराहा से रामलीला ग्राउण्ड की ओर सभी प्रकारे के भारी/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

5- आर.एस.एस. कार्यालय तिराहा से रामलीला ग्राउण्ड की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

6- गेट नं0- 03 से के0जे0एस0 की ओर मा0 मुख्य मन्त्री जी की फ्लीट के अलावा सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

पार्किंग-

1- वीआईपी में आने वाले सभी वाहन कल्याण करोति आर.एस.एस. कार्यालय के पास खाली मैदान में पार्क कराये जायेगे।

2- के0जे0एस0 कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी व गणमान्य व्यक्ति के वाहन महाविद्या कलौनी रोड पर पार्क किये जायेगे।

नोट-  वीवीआईपी के मूवमेन्ट के समय वीआईपी मार्ग पर सभी प्रकार के छोटे/बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे, ये वाहन वीवीआईपी फ्लीट के निकलने के बाद अपने अपने गन्तव्य को जा सकेगे। एम्बूलेन्स तथा फायर सर्विस जैसे आपात कालीन वाहनो को सभी प्रतिबन्धो से मुक्त रखा जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने