मनकापुर राजघराने से मंगल भवन मनकापुर स्टेट के कुंवर विक्रम सिंह के द्वारा मां भवानी के नेत्र की पट्टी खोलते ही माता के जयकारों से गूंज उठा पंडाल
*मनकापुर:- आंखों की पट्टी खुलते ही माता के जयकारों से गूंज उठा पंडाल।*
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
नगर पंचायत मनकापुर के रेलवे स्टेशन चौराहे पर रखी माता दुर्गा की प्रतिमा की आंखों की पट्टी शनिवार की रात जैसे ही खोली गई वैसे ही पूरा पंडाल और पंडाल के बाहर जमा लोगों से पूरा वातावरण माता की जय जयकार से गूंज उठा। नवरात्रि के सप्तमी तिथि को पूरे विधि विधान से पूजन के पश्चात सांसद गोंडा के कीर्ति वर्धन सिंह के अनुज मनकापुर राजघराने से मंगल भवन मनकापुर स्टेट के कुंवर विक्रम सिंह के द्वारा जैसे ही माता दुर्गा की आंखों की पट्टी खोली गई मां का जय घोष प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर कुंवर विक्रम सिंह का मोहल्ला शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह के द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया और दुर्गा पूजा कमेटी के आग्रह को स्वीकार करने के लिए समिति के सभी सदस्यों द्वारा कुंवर का आभार व्यक्त किया गया, जिस पर कुंवर विक्रम सिंह द्वारा समिति के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई और सभी से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण मनोयोग से माता दुर्गा पूजन के लिए पूर्ण समर्पण का आवाहन किया गया और यह भी आशा की गई की दुर्गा पूजन कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न होगा। इस अवसर पर सभासद शास्त्री नगर वैभव सिंह व दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों एवं सहयोगियों में गोपाल मोदनवाल, प्रदीप सिंह, सुनील जायसवाल राजू गुप्ता सरवन कुमार रवि मोदनवाल ,दिलीप गुप्ता ,ननकाने गुप्ता, कृष्ण कुमार पटवा एवं वासुदेव पटवा अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं पर आर.के. नारद के द्वारा मां दुर्गा पंडाल के मंच का संचालन, प्रस्तुतीकरण एवं आरती का बड़ी कुशलता से संचालन किया गया जिससे पंडाल में उपस्थित सभी भक्तगण मंत्र मुग्ध हो गए। और चारों तरफ मां भवानी के जयकारों से चौराहा गूंज उठा । इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ मनकापुर चौराहे पर उपस्थित रही।
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडे अमर उजाला दिनेश पांडे हिंदुस्तान चरण चौधरी दैनिक जागरण एवं मंगल भवन स्टेट की तरफ से प्रतिनिधि मंडल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know