महराजगंज

महाराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम और कार लुटेरों की गैंग की जबर्दस्त मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।उनमें से एक नेपाल का रहने वाला है।उनके पास से लूट की कार और अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

चालक को बंधक बनाकर लूटने की फिराक में थे बदमाश,रेकी कर रही पुलिस ने खत्म किया खेल

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना महाराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना इलाके के लक्ष्मीपुर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक चालक को बंधक बनाकर कार लूटने वाले दो बदमाश कार से सोनौली से गोरखपुर की ओर जाने वाले हैं।इसके बाद पुलिस की टीम ने पुरंदरपुर और फरेंदा में नाकाबंदी कर दी। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और इस बीच कोल्हुई पुलिस और एसओजी की टीम भी उनके पीछ लग गई। फिर रनियापुर में आरोपी पुलिस के बैरिकेड तोड़ते हुए लक्ष्मीपुर जंगल की तरफ भागे और वहां जाकर घिरे गए और उन्होंने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी जिससे जवाबी फायरिंग में पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया।

मुठभेड़ में परसामलिक थाना इलाके के रहने वाले बदमाश कोके के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा बदमाश नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नेपाल जाने की बात कहकर गाड़ी बुक करते थे।उसके बाद रास्ते में ड्राइवर को बंधक बना मारपीट कर लूट लिया करते थे। इसी तरह आरोपियों ने 10 अक्टूबर को पुरंदरपुर और इसी बीच 17 अक्टूबर को इन्हीं चार आरोपितों ने इसी प्रकार गोरखपुर बेतिया हाता के रहने वाले उद्देश्य गुप्ता की कार को निचलौल जाने के लिए बुक कराया। महराजगंज पहुंचने के बाद निचलौल रोड पर एक पेड़ गिरा होने के कारण उन्होंने कार फरेंदा रोड पर घुमा लिया। आगे बढ़ने पर उद्देश्य गुप्ता का भी हाथ पैर बांध दिया और कार लेकर भागने लगे लेकिन फरेंदा बाईपास के करीब एक गड्ढे में कार के फंस जाने के कारण वह कार तो नहीं ले जा सके, लेकिन उद्देश्य गुप्ता का मोबाइल, 3500 नकदी और उसकी अंगूठी लूट कर फरार हो गए।

लंबे अरसे बाद पुलिस को मिली कामयाबी,एक का पर्दाफाश तो कई मामलो में हवा में तीर चला रही महराजगंज पुलिस

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों हो रही कार लूट की वारदातों में पुलिस को एक ही गैंग के शामिल होने की आशंका थी।इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो महाराजगंज जनपद के परसामलिक थाना इलाके के रहने वाला शातिर बदमाश कोके का नाम सामने आया।पुलिस ने सोमवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में लूटी हुई कार और अवैध तमंचा बरामद किया गया है।बड़ा सवाल अभी भी है कि लगातार 3 महीनों से महराजगंज पुलिस बदमाशों से शिकस्त कर रही है लेकिन अभी भी कई ऐसे गंभीर मामले हैं जिनका खुलासा नहीं हो सका।

रिपोर्टर - शिवानंद मिश्रा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने