वाहन चेकिंग के दौरान गुनौर पुलिस ने जप्त किया डेढ़ लाख रुपए
पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के द्वारा विधानसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग कर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम में गुनौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा एसडीओपी गुनौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के दिशा निर्देशन में थाना गुनौर अंतर्गत ककरहटी तिराहा के पास पर वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन के चालक के पास कुल मिलाकर ₹150000 ( एक लाख पचास हजार ) रुपये संदेहात्मक रूप में रखे हुए पाए जाने पर जप्त किए गए । पुलिस के द्वारा अनावेदक को उक्त राशि का वैध आधिपत्य सिद्ध करने के लिए इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से जिला ग्रीवेंस कमेटी के समक्ष उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु सूचित किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका - उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, उप निरीक्षक मनोरमा मौर्य ,सहायक उप निरीक्षक अशोक गौतम ,आरक्षक रणधीर सिंह दांगी, वाहन चालक आरक्षक बृजेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know