फाइल फोटो ठग पवन सिंह



विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट 

दर–दर भटक रही विधवा महिला–सरोज कश्यप नही हो रही सुनवाई 


विद्युत खण्ड चिनहट में विधवा महिला सरोज कश्यप से निविदा कर्मी पवन सिंह द्वारा विभाग द्वारा लगाई गई कर निर्धारण राशि को कम करने के नाम पर 45,000 रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

पीड़िता सरोज कश्यप ने बताया कि उनके पति का स्वास्थ्य वर्ष 2018 से काफी खराब चल रहा था और इलाज में काफी पैसे खर्च हो रहे थे जिस कारण पीड़िता अपने भवन का विधुत बिल नही जमा कर पा रही थी

 जिस पर शिवपुरी पावर हाउस की संयोजन विच्छेदन टीम पीड़िता के भवन पर पहुंची और पीड़िता पर बकाया राशि जमा करने का दबाव बनाने लगी।

 पीड़िता के लाख कोशिशों के बावजूद भी विच्छेदन टीम ने पीड़िता के दुःख दर्द को नही समझा और कनेक्शन काट कर विद्युत मीटर उतार लिया उस समय पीड़िता के पति की हालत नाजुक होने के कारण बिजली की सख़्त ज़रूरत थी तो पीड़िता ने तार जोड़ लिया परंतु दुर्भाग्य कि एक सप्ताह बाद ही प्रवर्तन दल की टीम पीड़िता के भवन परिसर पर पहुंची और विद्युत चोरी होते देख पीड़िता पर 40,988 रूपए का कर निर्धारण तय कर दिया। 

इसके पश्चात् जब पीड़िता शिवपुरी पावर हाउस जांच आख्या लेने गई तो उसे अधिशासी अभियन्ता कार्यालय भेजा गया डरी–सहमी पीड़िता खण्ड के अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार के पास गई और विद्युत जांच रिपोर्ट मांगी तो खण्ड के अधिशाषी अभियंता ने पीड़िता को निविदा कर्मी पवन सिंह से मिलने की बात कही। पीड़िता ने निविदा कर्मी पवन सिंह से मिलकर जांच आख्या मांगी तो निविदा कर्मी पवन सिंह ने पीड़िता को डांटते हुए जांच आख्या देने से मना कर दिया। पीड़िता सरोज कश्यप बताती हैं कि काफी मान–मनौवल के बाद निविदा कर्मी पवन सिंह ने मौखिक रूप से बताया कि तुम्हारा कर निर्धारण 1,40,000 रुपए बना है लेकीन तुम मुझे 80,000 रूपये दे दो तो हम तुम्हारा कर निर्धारण माफ करा देंगे। संविदा कर्मी पवन सिंह की बात पर विश्वास कर पीड़िता विधवा महिला ने दूसरे दिन 20,000 रूपए नकद ले जाकर निविदा कर्मी पवन सिंह को दिया और फिर दो दिन बाद नगद 25,000 रूपए दिया समस्त रकम निविदा कर्मी द्वारा विद्युत खंड परिसर से बाहर ली गई जिससे निविदा कर्मी द्वारा की गई ठगी वाला कृत्य सी0सी0टी0वी0 में कैद नही हुआ। इतने पर भी निविदा कर्मी का दिल नहीं पसीजा पीड़ित महिला से पूरे 80,000 रुपए देने की जिद करने लगा लेकिन किसी तरह पीड़िता ने निविदाकर्मी पवन सिंह को मनाया कहा कि हम अब इससे ज्यादा पैसे नहीं दे पाएंगे मेरा काम करा दीजिए निविदाकर्मी पवन सिंह ने पीड़िता को आश्वस्त किया की मैं तुम्हारा कर निर्धारण माफ करा दूंगा इस तरह निविदाकर्मी पवन सिंह ने कर निर्धारण राशि जमा करने का झांसा देकर पीड़ित विधवा महिला के साथ ठगी की और एक सप्ताह बाद पीड़ित महिला को तार जोड़ लेने और मीटर दो चार दिन में लग जाने का विश्वास दिलाया परंतु ऐसा नहीं हुआ जैसे ही पीड़िता ने तार जोड़वाया वैसे ही परवर्तन दल की टीम सारे काम काज छोड़कर पीड़ित महिला के घर पहुंची और दोबारा कर निर्धारण 1,56,072 रूपए का दे दिया और पीड़ित महिला को बताया कि आपका कर निर्धारण जमा ही नहीं हुवा अपने साथ निविदा कर्मी द्वारा की गई ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित महिला चिनहट खण्ड के अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार के पास पहुंची और आप बीती बताई जहां पर विद्युत खण्ड के अधिशाषी अभियंता मुकेश द्वारा 
पीड़िता की व्यथा सुनने से इंकार कर दिया गया जिससे तंग आकर
      फाइल फोटो पीड़िता सरोज कश्यप


 पीड़िता ने 27 जुलाई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री, एम0डी0 उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवम् राज्य महिला आयोग से लेकर थानाध्यक्ष गोमती नगर विस्तार को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर ठग निविदा कर्मी पवन सिंह के विरुद्ध कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।शिकायत होने पर विधुत मंडल दो के अधीक्षण अभियन्ता ने 02 सितम्बर 2023 को दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए।

जिस पर खण्ड के अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने पीड़िता को कार्यालय बुलाया और कहा की हम तुम्हारे ऊपर दोबारा लगे कर निर्धारण (यानी 1,56,072 रुपए )को माफ़ कर देंगे शिकायत वापस ले लो जांच आदेश जारी हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है जांच अधिकारी जांच भी कर रहे हैं लेकिन अभी तक न ही जांच पूरी हुई है और न ही पीड़िता को बिजली मिल पा रही है। इस भीषण गर्मी में पीड़िता और उसका परिवार कैसे गुजर बसर कर रहे हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन निविदा कर्मी पवन सिंह जिस पर ठगी करने जैसा बड़ा आरोप है और पवन सिंह चिनहट खण्ड में लगभग 12 वर्षों से जमा हुवा है उसे बचाने के लिए खण्ड के अधिकारी तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं खबर लिखे जाने तक निविदा कर्मी के खिलाफ़ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने