राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में मंदिर के प्रमुख सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज (बड़े गुसाईं) के पावन सानिध्य में चल रहे सेवा महोत्सव के अन्तर्गत सेवायत व अंगसेवी आचार्य दामोदरचंद्र गोस्वामी के द्वारा ठाकुर विग्रहों का अत्यन्त नयनाभिराम व चित्ताकर्षक विशेष स्वर्ण भेष श्रृंगार धारण कराकर उन्हें भव्य फूल बंगले में विराजित किया गया।साथ ही ठाकुरजी को 56 भोग निवेदित करके विशेष आरती की गई।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
मंदिर के प्रमुख सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज (बड़े गुसाईं) ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर की परम्परा अति प्राचीन व प्रतिष्ठित हैं।यहां गौडीय संप्रदाय की परम्परानुसार ठाकुर विग्रहों का नित्य नवीन श्रृंगार किया जाता है।इसी क्रम में आज ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज को विशेष स्वर्ण भेष श्रृंगार धारण कराया गया है।जिसके दर्शन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।साथ ही उन्हें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
महोत्सव के अंतर्गत देश-विदेश से आए असंख्य भक्त-श्रद्धालुओं ने संगीतमय हरिनाम संकीर्तन के मध्य नाचते-झूमते हुए ठाकुर श्रीराधा दामोदर महाराज के दर्शन कर मंदिर की चार परिक्रमा की।
इस अवसर पर ब्रज साहित्य सेवा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, प्रमुख भाजपा नेता पण्डित योगेश द्विवेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रमुख समाजसेवी पण्डित सुरेशचंद्र शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने