जौनपुर। प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित 

श्री अभिमन्यु पीजी कॉलेज लपरी में समारोह का आयोजन 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में श्री अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज में प्रतिमा अनावरण पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीन दर्जन से अधिक मेधावी छात्राओं को विधायक ने सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्हनी के विधायक लकी यादव ने श्री अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज परिसर में स्व: अभिमन्यु यादव के पुण्यतिथी पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अभिमन्यु यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा संस्थान को खड़ा कर शिक्षा की अलख जगाकर बङा योगदान दिया। जिससे यहां के छात्रों को दूर दराज पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ता है। उन्हें प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा यही मिल जाती है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें सुविधा संसाधन मिले। आज ग्रामीण क्षेत्र से निकले हुए बच्चे बङी प्रतियोगी परीक्षाओ में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राजबहादुर ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी दौर में तैयारी करने का जोर दिया। कॉलेज द्वारा आयोजित ज्ञान दर्शन प्रतियोगिकी परीक्षा में 300 छात्रों ने हिस्सा लिया था ,उसमें तीन दर्जन छात्र सफल हुए थे। जिन्हें विधायक लकी यादव व अन्य अतिथियो ने छात्रों लैपटॉप साइकिल प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान बीच-बीच में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक मंचन सामाजिक कुरीतियों पर संबोधन कर किया। कॉलेज के प्रबंधक मुन्नेलाल यादव ने सभी अतिथियों को साल स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया और आभार ज्ञापन किया। संचालन संतोष कुमार कवि ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ रामानंद यादव ,मेराज अहमद, सुभाष यादव, पूर्व संघ उपाध्यक्ष मनीष यादव,  जिलाजीत, बांकेलाल ठेकेदार , जितेंद्र यादव, हीरालाल, राकेश कुमार, विनोद यादव ,धर्मेंद्र कुमार ,रामनवल गुड्डू ,राजेश मास्टर,सूरज यादव, रामकृपाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने