उतरौला बलरामपु तहसील उतरौला अन्तर्गत उतरौला ग्रामीण ग्रामीण के शाहजहानी रहमतुल्ला अलैह के बगल में जिसका गाटा संख्या 1797 नवीन परती,1865 लट्ठावा तालाब, 1799 ओसर की भूमि पर अवैध भू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। जो कि वह जमीन सरकारी संपत्ति की है उसे भू माफियाओं के कब्जे से हटाने के लिए व भूमि को बचाने के लिए ग्रामीणों ने जिला को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय कराने की लगाई गुहार।
बताते चलें कि नवीन परती, तालाब और ओसर की जमीन व कब्रस्तान की भूमि को जिसका गाटा संख्या 17 97, 1865,1799 है। जो कि उतरौला ग्राम सभा के नाम दर्ज बताया जाता है,जिस पर नाजायज तरीके से ग्राम प्रधान व राजस्व विभाग के लेखपाल व कानूनगो की मिली भगत से कब्जा करके उस पर प्लाटिंग कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। कुछ लोग उक्त जमीन को खरीद कर उस पर अपना मकान का निर्माण भी करवा लिया है। उतरौला ग्रामीण में नवीन परती पर कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। इसलिए उक्त भूमि को भूमाफियाओं के चंगुल से छुड़ाकर साथियों के खिलाफ जांच करके मुकदमा दर्ज करते हुए नवीन परती, तालाब ओसर व कब्रिस्तान की भूमि को खाली कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि सरकारी संपत्ति की रक्षा करना हम लोगों का कर्तव्य है। वहां के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व में राजस्व निरीक्षक की टीम गठित करके इस जमीन की जांच की जा चुकी है।
उक्त भूमि पर भू माफियाओं के कब्जे को देखते हुए भी संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्यवाही न करके उक्त मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जिससे भू माफियाओं का मनोबल बढ़ते ही जा रहा है। उपरोक्त गाटा संख्या की पैमाइश कराकर उक्त भूमि पर हुए कब्जे को हटवाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know