उतरौला(बलरामपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला में जिला विधिक साक्षरता कैम्प लगाकर केन्द्र पर आने वाले मरीजों को विधिक रूप से साक्षर किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में लगाए गए विधिक साक्षरता कैम्प के पीएलवी आसरीन बेगम ने केंद्र पर आए मरीजों को विधिक साक्षरता की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने गरीबों, महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति सचेत करने व कानून की बारिकियों की जानकारी देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बड़ी पहल की है। गांव गांव में ग्रामीणों को विधिक रूप से उनके अधिकारों के लिए सचेत रहने की जानकारी दे रहा है। इस अभियान में प्राधिकरण ने अस्पतालों में आने वाले मरीजों को विधिक साक्षर बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पर कैम्प लगाया है। उन्होंने बताया कि विधिक साक्षरता से ग्रामीण अपने अधिकार को पा सकेंगे और उसका लाभ ले सकेंगे।
इस अवसर पर केन्द्र पर आए महिला मरीजों को विधिक साक्षरता के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी और उनके सवालों पर उन्हें समक्षाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक उतरौला सीपी सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के इस अभियान में काफी लोगों को इसका लाभ मिला है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know