उतरौला(बलरामपुर) बदलते मौसम के साथ ही लोग बीमार होना शुरू हो चुके हैं।लोग वायरल फीवर और वाई फ्लू का शिकार हो रहे हें।शहर से लेकर गांवों तक बुखार का प्रकोप फैला हुआ है।सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर बड़ी संख्या मेन मरीज पहुंच रहे हैं।
बदलते हुए मौसम में वायरल बुखार और वाई फ्लू से लोग सहमे हुए हैं।हालाकि चिकित्सकों का कहना है कि मौसमी बदलाव के कारण वायरल बुखार और वाई फ्लू हो रहा है इसमें घबराने की नही बल्कि इलाज की जरूरत है।आलम यह रहा कि शनिवार को सीएचसी उतरौला में दोपहर तक 367 ओपीडी देखी गई।
जिसमें अधिकतर मरीज सर्दी,जुखाम व बुखार से पीड़ित रहे।छोटे छोटे बच्चों में दस्त उल्टी व वायरल बुखार की शिकायत रही।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know