पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने चलाई तबादला एक्सप्रेस,
14 उप निरीक्षकों सहित 17 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में हुआ फेर बदल
कई को मिली तैनाती तो ये हुए लाइन हाजिर
14 दरोगाओ सहित 17 पुलिस कर्मियों के हुए तबादले
एसपी ने दूसरे चरण मे छोटे स्तर पर किया बदलाव
अभी और तबादलो के नजर आ रहे आसार
बहराइच। एसपी प्रशांत वर्मा ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने को 14 दरोगाओ के तबादले किए गए है, जबकि एक हेड कांस्टेबल का तबादला निरस्त किया है वहीं दो हेड कांस्टेबिल इधर से उधर किए गए है। स्थानान्तरित दरोगाओ में दस पुलिस चौकी प्रभारी है एसपी प्रशांत वर्मा ने पयागपुर थाने की मल्लावा पुलिस चौकी प्रभारी रहे अमर नाथ मिश्रा को नानपारा कोतवाली की गुरगुट्टा पुलिस चौकी का प्रभार दिया है, जबकि गुरगुट्टा पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सोनकर को मुर्तिहा कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया है।
हरदी थाने के महसी चौकी प्रभारी अयोध्या सिंह को मल्लावा पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। रामगाव थाने के हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी शशि प्रताप सिंह को विशेश्वरगंज थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। सुजौली थाने में तैनात उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार को रामगांव थाने की हाईवे पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। देहात कोतवाली की चित्तौरा पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार को रूपईडीहा थाने की शिवपुर मोहरनियां पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। मोतीपुर थाने की बलई गांव पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिंह को चित्तौरा पुलिस चौकी का प्रभार दिया है। दरगाह थाने की सालारगंज पुलिस चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय को नानपारा पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। मुर्तिहा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मदन लाल को सालारगंज पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। विशेश्वरगंज से देहात कोतवाली की तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी हरीश सिंह को कैसरगंज थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया है। दरगाह थाने की गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव को मोतीपुर थाने के दौलतपुर पुलिस चौकी का प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। रूपईडीहा थाने की सीतापुर गांव पुलिस चौकी प्रभारी शिवम कुमार कनौजिया को गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी का दायित्व दिया गया है। नवाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित को रिसिया मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। यूपी डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल राजू गुप्ता को विशेश्वरगंज थाने कार्यालय मे भेजा गया है। हेड कांस्टेबल मुलायम यादव को यूपी डायल 112 भेजा गया है। मुर्तिहा कोतवाली में तैनात रहे हेड कांस्टेबल राम मिलन यादव का यूपी डायल 112 में पूर्व मे किया तबादला निरस्त कर लाइन हाजिर कर दिया गया हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know