सांसद गोंडा  कीर्तिवर्धन सिंह एवं उनके पुत्र जयवर्धन सिंह ने विजयदशमी के उपलक्ष्य में मनकापुर कोट में आई हुई, मां दुर्गा की मूर्तियों का किया भव्य-स्वागत एवं सभी मूर्तियों को विसर्जन के लिए किया रवाना।


*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
दिनांक 24 /10/ 2023
मनकापुर गोंडा- स्थान सांसद का गृह निवास क्षेत्र मनकापुर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी के पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमाओ का पूजन हेतु  विसर्जन के पहले सभी गांव की मां भवानी की मूर्ति मनकापुर कोट में एक-एक करके अंदर लाई गई मां दुर्गा की मूर्ति के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की राजभवन मनकापुर कोट में जबरदस्त भीड़ उमडी़, उस वक्त मौके पर मौजूद रहे सांसद कीर्तिवर्धन सिंह अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ सभी मूर्तियों की गर्म जोशी के साथ स्वागत किया एवं सभी मूर्तियों के पुजारी से आशीर्वाद  प्राप्त किया एवं दक्षिणा देकर विसर्जन के लिए प्रस्थान कराया। विसर्जन के पहले सांसद गोंडा अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ मां दुर्गा का प्रसाद भी ग्रहण किया।

 छोटे बच्चों के लिए राज भवन में टाफी और मिठाइयों की उचित व्यवस्था की गांव की मूर्तियों के साथ आए हुए बच्चों को सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह ने टाफी और मिठाइयां वितरित की ,

जिससे बच्चों में काफी हर्षोउल्लास देखा गया मनकापुर कोट मे  मां दुर्गा के जबरदस्त जयकारों  से पूरा राजमहल गूंज उठा हजारों श्रद्धालुओं ने सांसद गोंडा का आभार व्यक्त किया और सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह एवं उनके पुत्र जयवर्धन सिंह ने भी आगे बढ़कर मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए अपना सराहनीय योगदान दिया। 
 राजमहल में सभी बच्चों ,बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए मिष्ठान और पानी की व्यवस्था मां दुर्गा के विसर्जन के समय सुव्यवस्थित और अच्छे तरीके से श्रद्धालुओं को प्रदान किया। 

राजमहल मनकापुर कोट में सबसे पहले सांसद गोंडा के द्वारा मूर्ति के आगमन पर शीतल पुरी (पीलखाना), मनकापुर गांव, जैयदवां, कोल्हार गांव,अवरहवां, अशरफपुर, कैसला , गोहन्ना, बेनीपुर ,बल्लीपुर, दिनकरपुर, भाले सुल्तानपुरवा , मिर्जापुर ,मऊ गांव बरदही, महेवानानकार, कटहरबूटहनी ,लंमती ,दूमचीपुर, एवं भरहुँ गांव सभी लोगों को सुव्यवस्थित तरीके से राजमहल में स्वागत एवं सत्कार किया तत्पश्चात  मां भवानी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए शांतिपूर्ण तरीके से रवाना किया। इस मौके पर मुख्य रूप से मनकापुर कोट प्रबंधक हरीश पांडे, कमलेश पांडे, मंटू सिंह ,पप्पू सिंह, अजीत शर्मा, विनीत सिंह, अंकुर शर्मा, दीपू उपाध्याय ,जगदेव चौधरी मनकापुर ब्लॉक प्रमुख वा वैभव सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थित सांसद गोंडा के साथ दर्ज कराई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने