मथुरा। मांट, मथुरा में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रभारी निरीक्षक थाना प्रदीप कुमार ने छात्र- छात्राओं को विभिन्न सुरक्षा उपायों को लेकर जागरूक किया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 1090 एवं 1930 के बारे में विस्तार से बताया. महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) मीनाक्षी वाजपेई ने कहा कि छात्र- छात्राओं को भय मुक्त समाज के लिए निर्भीक रहने की आवश्यकता है एवं उन्हें अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए और अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीन दयाल ने किया. कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know