श्री ए.के. शर्मा ने साफ़ सफ़ाई के लिए"Cleanliness is next to Godliness" का दिया मूल मंत्र

 

नगर विकास मंत्री ने "स्वच्छ त्यौहारस्वस्थ्य त्यौहार" मनाने का दिया संदेश

 

त्योहारों में धार्मिक स्थलों के आसपास और मार्गों की बेहतर साफ सफाई,

स्वच्छ पेयजलस्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए

 

नगर विकास मंत्री ने साफ सफाईस्ट्रीट लाइटस्वच्छ पेयजल

आपूर्ति की समीक्षा कर दिए सुधार के निर्देश

 

नगरीय क्षेत्रों में लोगों को मिले स्वच्छ वातावरणगंदगी के कारण

पूजा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का मन मैला न हो

 

सड़कों और गलियों की स्ट्रीट लाइट को शीघ्र सुधारेकहीं पर भी अंधेरा न रहे

 

मूर्तियों के पर्यावरण अनुकूल विसर्जन के लिए अभी से प्रबंध किए जाए

 

श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित पूजा सामग्री और कूड़ा-कचरा का सही से हो निस्तारण

 

पूजा सामग्री और कूड़ा-कचरा डालने के लिए पूजा स्थलों के आसपास डस्टबिन रखवाया जाय

 

लखनऊ: 15 अक्टूबर, 2023

 

 

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने साफ़ सफ़ाई के लिए "Cleanliness is next to Godliness" का मूल मंत्र देते हुए नवरात्रिदशहरा व दीपावली त्योहारो को "स्वच्छ त्यौहारस्वस्थ्य त्यौहार" के रूप में मनाने का संदेश सभी निकायों को दिया है। इसके लिए उन्होंने सभी निकाय अधिकारियों व कर्मचारियों को धार्मिक स्थलोंमठ-मंदिरों और दुर्गा पूजा पांडालों के आसपास के क्षेत्रवहां की सड़कों-गलियों की बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अंधेरे के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी न होस्ट्रीट लाइटें सही कराए। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में कहीं पर भी कोई बाधा न आए। श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई पूजा सामग्री और कूड़ा-कचरा का सही से निस्तारण भी कराया जाए। लोग पूजा सामग्री और कूड़ा-कचरा इधर उधर न फेंकेपूजा स्थलों के आसपास डस्टबिन रखवाया जाय।उन्होंने कहा कि इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। लोगों को भी स्वच्छ और स्वस्थ्य त्यौहार मनाने के लिए जागरूक किया जाए। प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी लोगों से कहें तथा इसके प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी प्रयास किया जाए।

 

नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने रविवार को प्राप्त 8:00 बजे अपने 14 कालिदास आवास से सभी नगरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से साथ वर्चुअल बैठक कर त्योहारों के दृष्टिगत निकायों में साफ सफाईस्ट्रीट लाइटजलापूर्तिकूड़े के निस्तारण आदि कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण मिलेकहीं पर भी गंदगी के कारण पूजा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का मन मैला न हो। साफ सफाई के पूर्ण प्रयास किए जाएंसड़के-गलियां साफ सुथरी तथा गंदगी से मुक्त होनाले नालियों की भी सफाई के प्रबंध किए जाएं। कहीं पर भी स्ट्रीट लाइट खराब न होलोगों को  अंधेरे रास्तों से होकर न जाना पड़े। उन्होंने जीएम जलकल को निर्देश दिया कि त्योहारों में स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति होकहीं पर भी पेयजल आपूर्ति बाधित न हो।

 श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि "स्वच्छ जनादेश सर्वेक्षण" चल रहा है। साफ़ सफ़ाई में निकायों के सभी वार्डों के पार्षदों का सहयोग लें। प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई के साथ कमियों को भी दूर करना है। नगरीय क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास भी सफाई कराई जाए। त्योहारों में पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं का सुबह से देर रात तक आना-जाना होता हैइसके लिए सुबह की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। कूड़ा इधर-उधर न फैलेप्रयोग के लिए डस्टबिन रखवाये। लोगों को संचारी रोगों और मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए दवाओं का छिड़कावफागिंग कराते रहेजहां कहीं पर भी इसके केस आएवहां पर विशेष ध्यान दें। जल जमाव कहीं पर हो रहा होतो इसके निकास का भी प्रबंध करें। उन्होंने सभी निकायों में मूर्तियों के पर्यावरण अनुकूल विसर्जन के लिए अभी से प्रबंध करने को कहाजिससे कि हमारी वाटर बॉडीज का पानी प्रदूषित न होने पाए। शिकायतों के आसान समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1533 को भी व्यापक रूप से संचालित करने की निर्देश दिए। 

वर्चुअल समीक्षा बैठक में सभी नगर निगमों के नगर आयुक्तनगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित थे। 

सम्पर्क सूत्र: सी.एल. सिंह

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने