राजकुमार गुप्ता 
आगरा: भारत के इतिहास में 2 अक्टूबर का दिन बेहद खास माना जाता है. इसी दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था. महात्मा गांधी ने देश के लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया, अपने हक के लिए अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से लड़ने की प्रेरणा दी. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री ने देश को संकल्प शक्ति दी और अनाज उत्पादन के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया. आज देशभर में इन दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई जा रही है. वही गीतांजली फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से सदस्यो ने गरीब तबके के इलाकों में जाकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े, राशन, खिलौने, किताबे, एवं अन्य जरूरत का सामना देकर उनकी मदद की। साथ ही केक काटकर बच्चो में खुशियां बाटी गई।   संस्था के सदस्यों का कहना है।  संस्था का उद्देश्य बेसहारा, बेघर लोगों की मदद करने के साथ उन्हें बेहतर और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने