मुख्यमंत्री ने श्री गोरक्षनाथ मन्दिर, गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी तिथि को महानिशा पूजन व हवन कर लोक कल्याण की मंगलकामना की
वैदिक मंत्रों के बीच माँ महागौरी की पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री कल सोमवार को नवमी तिथि पर कन्या पूजन तथा मंगलवार
24 अक्टूबर, 2023 को दशमी तिथि पर गोरक्षपीठ से निकलने
वाली परम्परागत विजयदशमी शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे
लखनऊ: 22 अक्टूबर, 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी ने आज श्री गोरक्षनाथ मन्दिर, गोरखपुर की शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी तिथि को गोरक्षपीठ की परम्परा के अनुसार विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन कर लोक कल्याण की मंगलकामना की। महानिशा पूजन अनुष्ठान से पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच माँ महागौरी की पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री जी कल सोमवार को नवमी तिथि पर कन्या पूजन तथा मंगलवार 24 अक्टूबर, 2023 को दशमी तिथि पर गोरक्षपीठ से निकलने वाली परम्परागत विजयदशमी शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने महानिशा पूजन अनुष्ठान में गौरी-गणेश पूजन, वरुण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, माँ दुर्गा का विधिवत् पूजन, भगवान श्रीराम-लक्ष्मण-सीता का षोडशोपचार पूजन, भगवान श्रीकृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादश ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, कालभैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन किया। साथ ही, हवन की वेदी पर ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र और अग्नि देवता का आह्वान कर पूजन किया। इसके उपरान्त, उन्होंने लोक मंगल की कामना के साथ हवन किया। समस्त अनुष्ठान दुर्गा सप्तशती पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ। आरती एवं क्षमा याचना के बाद प्रसाद वितरित हुआ।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, सांसद श्री रविकिशन शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कालीबाड़ी के महंत श्री रविन्द्रदास समेत बड़ी संख्या में गोरखनाथ मंदिर के भक्त उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know