राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।जिला कारागार में डॉ. श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल, वृन्दावन के द्वारा सभी डायबिटीज ग्रस्त बन्दियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों की आंखों की जांच की गयी।गम्भीर पाये गये 49 बन्दियों की आंखों के पर्दे की जांच डॉ. मनीषा अग्रवाल व रुशिल सक्सेना द्वारा आधुनिक मशीनों के माध्यम की गयी।शिविर में बन्दियों को आवश्यक दवायें त्तथा चश्में निःशुल्क वितरित किये गये।साथ ही पीड़ित व्यक्तियों को बीएचआरसी डॉक्टर श्रॉफ आई हॉस्पिटल, वृन्दावन बुलाया गया। ताकि उनका नि:शुल्क इलाज हो जाये।
चिकित्साधिकारी डॉ. उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी एवं डॉ. उत्पल सरकार ने इस सम्बन्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि 404 मिलियन मरीज डायबिटीज(सूगर की बीमारी) से ग्रस्त हैं।यह बीमारी शरीर के हर अंग पर असर करती है। इसका असर आंखों पर भी होता है, जिससे अंधापन भी हो सकता है।इसलिए हर एक व्यक्ति जिसे डायबिटीज है, उसे अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए। 
इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, जेलर महाप्रकाश सिंह, उप जेलर सुश्री करुणेश कुमारी, श्रीमती शिवानी देवी, मुकेश कुमार, अनूप कुमार, फार्मासिस्ट सुभाष चन्द्र द्विवेदी, लेखाकार सी.एम. तिवारी व अन्य कारागार कार्मिक उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन कारागार प्रशासन द्वारा किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने