रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई। अब्दुल्ला आज़म को रामपुर से हरदोई के जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने आज़म खान उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को 7- 7 वर्ष की सज़ा सुनाई है। इसके बाद तीनों को ही पुलिस कस्टडी में लेकर रामपुर जिला कारागार में कैद किया गया था। फिर शासन से तीनों को अलग -अलग शिफ्ट करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद सुबह 5बजे अब्दुल्ला आज़म को रामपुर की जेल से निकाला गया। इस दौरान आज़म खान ने एनकाउंटर किए जाने की आशंका व्यक्त की लेकिन पुलिसकर्मी उनको समझाते हुए दिखे।
रामपुर कोर्ट ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज़म खान, बेटे अब्दुल्ला आज़म और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को 7- 7 वर्ष की सज़ा सुनाई है। कोर्ट से सीधे तीनों को जिला कारागार में कैद किया गया। फिर शासन से तीनों को अलग अलग जेल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान को सीतापुर, बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को हरदोई और पत्नी पूर्व विधायक तंजीम फातिमा को रामपुर में ही रखने का आदेश दिया गया। जिसके बाद सुबह 5बजे आज़म खान को सीतापुर और बेटे अब्दुल्ला आज़म को हरदोई ले जाने के लिए जेल से निकाला गया। इस दौरान उन्होंने अपने एनकाउंटर होने का अंदेशा व्यक्त किया। साथ ही बेटे अब्दुल्ला से दो चादर ली, फिर पुलिस ने उनको बीच में बैठाने का प्रयास किया तो उन्होंने हाथ पैर तोड़कर ले जाने की बात कही। इस दौरान पुलिसकर्मी उनको समझाते हुए दिखे और कहा कि कुछ नहीं होगा हम है न। अब्दुल्ला आज़म का काफ़िला बरेली, शाहजहांपुर जनपद होते हुए सुबह 8 बजे हरदोई पहुंचा। सुबह के 8:20 बजे तीन गाड़ियों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को हरदोई की जेल में शिफ्ट किया गया। इस दौरान उनके साथ भारी सुरक्षा देखने को मिली अब्दुल्ला आज़म कुर्ता पैजामे के साथ सर्दी से बचने के लिए अपने ऊपर गर्म साल लपेटे हुए दिखे। जिस वज्र वाहन में अब्दुल्ला आज़म को लाया गया उसमे 6 कांस्टेबल उनके साथ साथ कूपे में बैठे थे। इसके अलावा पुलिस कार चालक के साथ एक सब इंस्पेक्टर वाहन पर तैनात था। कड़ी सुरक्षा के बीच अब्दुल्ला आज़म को हरदोई की जेल में शिफ्ट किया गया। अब्दुल्ला के साथ उनका सूटकेस और एक थैली में कुछ सामान था उसको भी जेल में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान अब्दुल्ला आज़म मीडिया के सवालों को नजर अंदाज करते हुए जेल में दाखिल हो गए। उनके साथ आए सीओ संगम कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच अब्दुल्ला आज़म को हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know